छतरपुर। भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय संरक्षक भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री, प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवान दास सबनानी की सहमति एवं राष्ट्रीय महामंत्री राजेश बाधवानी एवं प्रदेश महामंत्री महेश ठारवानी की अनुशंसा पर भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश अध्यक्ष गुलाब सिंह ठाकुर द्वारा प्रदेश की नई  कार्यकारिणी घोषित की गई है। इस कार्यकारिणी में छतरपुर जिले के वरिष्ठ समाजसेवी लालचन्द्र लालवानी को भारतीय सिंधु सभा का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। श्री लालवानी को नई जिम्मेदारी मिलने पर इष्टमित्रों, सहयोगियों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है।