ललिता यादव, हरप्रसाद, अरविंद पटैरिया ने नामांकन भरा

छतरपुर। विधानसभा निर्वाचन के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। छतरपुर में अब तक 12 प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। सोमवार को छतरपुर विधानसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी ललिता यादव, राजनगर में भाजपा के प्रत्याशी अरविंद पटैरिया और चंदला के कांग्रेस प्रत्याशी हरप्रसाद अनुरागी ने लवकुशनगर में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
ललिता यादव ने छतरपुर के आरओ कार्यालय तहसील में जाकर अपने सीमित समर्थकों एवं भाजपा नेताओं के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। माना जा रहा है कि यह उनका मुहूर्त फार्म है वे कुछ दिनों के बाद अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए फार्म भरेंगी। इसी तरह राजनगर से भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटैरिया ने भी राजनगर के आरओ कार्यालय में सीमित समर्थकों के साथ अपना फार्म दाखिल कर दिया। उन्होंने बताया कि वे आज औपचारिक फार्म भर रहे हैं जल्द ही समर्थकों के साथ दोबारा नामांकन दाखिल करेंगे। इधर चंदला के कांग्रेस प्रत्याशी हरप्रसाद अनुरागी ने लवकुशनगर के तहसील कार्यालय में अपने समर्थकों एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष महाप्रसाद पटेल के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर हरप्रसाद ने कहा कि उनकी चुनावी प्राथमिकता क्षेत्र के किसानों को सिंचाई साधन उपलब्ध कराना है।