छतरपुर। सिविल लाइन थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बगौता में दो पक्षों के बीच लंबे समय से चला आ रहा जमीनी विवाद अब जानलेवा स्तर पर पहुंच गया है। रविवार को इसी पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसके चलते एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक महिला-पुरुष घायल हुए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
बगौता निवासी हीरालाल रैकवार ने बताया कि बगौता में उसके स्वामित्व की जमीन है जिस पर कुशवाहा परिवार के लोग जबरन कब्जा कर रहे हैं। शुक्रवार को तहसीलदार के आदेश पर आरआई, पटवारी एवं पुलिस द्वारा इस कब्जे को हटवाया गया था, लेकिन उसी रात को कुशवाहा परिवार ने दोबारा जमीन पर फैंसिंग करते हुए कब्जा कर लिया। इसी बात को लेकर शनिवार की सुबह भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत थाने में की गई थी। रविवार की सुबह जब हीरालाल रैकवार और उसके परिजन खेत पर पहुंचे तो राजू कुशवाहा और उसके परिजन राजेश, हरिश्चन्द्र तथा कमली ने कुल्हाड़ी और लाठी से उन पर हमला कर दिया। इस हमले में रैकवार परिवार की भुमानीबाई उम्र 43 वर्ष, किशना लाल, लक्ष्मी रैकवार, गीता रैकवार, देवेन्द्र रैकवार, रामेश्वर, मनोज रैकवार और अजय रैकवार घायल हुए हैं। घटना के बाद सभी घायल सिविल लाइन थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने उनकी शिकायत लेने के बाद उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मीकि चौबे ने बताया कि ग्राम बगौता के रैकवार और कुशवाहा परिवार के बीच मारपीट हुई है, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस प्रकरण में दोनों पक्षों पर कार्यवाही की जा रही है।