विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ, मोदी को लाइव सुनकर हितग्राहियों ने बताईं अपनी कहानियां
छतरपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार द्वारा किया गया। नगरपालिका छतरपुर के परिसर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में डॉ. वीरेन्द्र कुमार एवं अन्य अतिथियों ने हरी झण्डी दिखाकर जिले के आठ विकासखण्डों में योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथों को रवाना किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया। राज्यस्तरीय कार्यक्रम म.प्र. के उज्जैन मे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विद्या अग्निहोत्री, विधायक महाराजपुर कामाख्या प्रताप सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार सहित अनेक लोग मौजूद थे। विकसित भारत संकल्प भारत यात्रा के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य कैंप, पीएम स्वनिधि, कृषि विकास सेवाएं, आयुष्मान एवं उज्जवला योजना के स्टालों का मुख्य अतिथि डॉ. वीरेन्द्र कुमार और अन्य अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लाभार्थी श्रीमती प्राची त्रिपाठी, पूनम द्विवेदी, विनीता सिंह सेंगर और वंदना द्विवेदी को रसोई गैस कनेक्शन वितरित किये। कार्यक्रम में डॉ. वीरेन्द्र कुमार द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।