अहंकार छोड़ें नेता, हर बूथ को जिताएं: अमित शाह, खजुराहो में हुई भाजपा की संभागीय चुनाव समीक्षा बैठक

छतरपुर। केन्द्रीय गृहमंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को खजुराहो में सागर संभाग के भाजपा नेताओं, प्रवासी प्रभारियों और मप्र के चुनिंदा चुनाव प्रभारी नेताओं की बैठक ली। इस बैठक के दौरान अमित शाह ने साफतौर पर नेताओं को संदेश दिया कि वे अपने सारे अहंकार और निजी स्वार्थ को त्यागकर पार्टी को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत लगाएं। उन्होंने कहा कि हर बूथ को जागृत करें, पन्ना प्रभारी से लेकर बूथ समितियों में मौजूद कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरें, ताकि प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार प्रचण्ड बहुमत से बन सके।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश दौरे पर है। इसी कड़ी में वे रविवार को खजुराहो पहुंचे। निजी होटल में भाजपा की संभागीय बैठक शुरू की। डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में सागर संभाग की सभी 26 विधानसभा सीटों के करीब 260 पदाधिकारियों को बुलाया गया है। बैठक में भाजपा के प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव, सह प्रभारी एवं केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश महामंत्री हितानंद शर्मा, केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे। बैठक में सागर संभाग के सभी संगठन नेता, जिलाध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला महामंत्री, प्रवासी प्रभारी नेता मौजूद रहे। गृहमंत्री अमित शाह सुबह 11.40 बजे भोपाल से हेलिकॉप्टर के माध्यम से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वे खजुराहो के पांच सितारा होटल आए और सीधा बैठक शुरू की। दो घंटे तक रुकने के बाद अमित शाह दोपहर करीब 1 बजे खजुराहो से रीवा के लिए निकल गए।