छतरपुर। इन दिनों पूरा जिला सर्द हवाओं से ठिठुर रहा है। बुधवार और गुरूवार की दरम्यानी रात घना कोहरा रहा और सुबह से भी 11 बजे तक अदृश्यता रही। पिछले लगभग एक सप्ताह से लोगों को सूर्य के दर्शन नहीं हुए हैं जिसके चलते अब आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है।
उल्लेखनीय है कि गुरूवार को जिले का सबसे ठंडा शहर नौगांव रहा जहां का न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री के बीच अंकित किया गया है। उल्लेखनीय है कि शीतल लहर के चलते पिछले दो-तीन दिनों में तापमान में भारी गिरावट हुई है जिसके चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। स्कूलों में पढऩे वाले छोटे बच्चों के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश अभी 5 जनवरी तक था लेकिन लगातार बढ़ रही ठंड के चलते यह अवकाश बढ़ाए जाने की संभावना है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने भी छतरपुर जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया है। संभावना है कि आज-कल में जिले में बारिश हो सकती है। लोग ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों, हीटर और अलाव का उपयोग कर रहे हैं। वहीं नगर पालिका द्वारा भी चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।