छतरपुर। जिला अस्पताल मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने में नाकाम साबित हो रहा है। जिला अस्पताल की ऊपरी मंजिल तक जाने के लिए मरीजों एवं परिजनों के लिए प्रबंधन द्वारा 5 लिफ्ट लगवाई गई थीं जिसमें से दो लिफ्ट अभी भी खराब पड़ी हुई हैं। चूंकि अस्पताल पर मरीजों का अधिक दबाव रहता है जिससे दो लिफ्ट से काम नहीं चल पा रहा है।  
अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों ने बताया कि कई बार उन्हें सीढिय़ों से चढ़कर ऊपर तक जाना पड़ता है जिससे एक बार में ही उनकी हालत खराब हो जाती है। दो लिफ्ट चालू हैं लेकिन लिफ्ट में भीड़भाड़ होने के कारण काफी समय लग जाता है। खराब लिफ्ट के बारे में कई बार अस्पताल प्रबंधन को अवगत कराया गया। सभी लिफ्ट चालू न होने से मरीजों को ऊपरी मंजिल तक ले जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। दो लिफ्ट चालू होने के कारण लिफ्ट के नीचे आने के लिए काफी इंतजार करना पड़ता है।