लायंस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न
छतरपुर। शहर के एक निजी होटल में लायंस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह एवं छतरपुर गौरव सम्मान का कार्यक्रम घूम धाम से आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती ज्योति चौरसिया नगर पालिका अध्यक्ष, शपथ अधिकारी लॉयन सत्येंद्र शर्मा चीफ केबिनेट एडवाइजर, विशिष्ट अतिथि लॉयन नरेन्द्र जैन पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, लॉयन भरत अग्रहरी, लॉयन विजय अग्रवाल, लॉयन संजय अग्रवाल, लॉयन कृष्णा रावत, लॉयन भगवत शरण अग्रवाल के द्वारा माँ सरस्वती की वंदना करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। निवर्तमान अध्यक्ष लॉयन सचिन अग्रवाल, सचिव लॉयन नर्मदा प्रसाद तिवारी, कोषाध्यक्ष लॉयन मनोज अग्रवाल के द्वारा सचिवीय प्रतिवेदन अपने कार्यकाल 22-23, 23-24 की जानकारी मंच से दी। इसके उपरांत शपथ अधिकारी लॉयन सत्येंद्र शर्मा के द्वारा नई कार्यकारणी को शपथ दिलाई गई। लॉयन अधिवक्ता सुशील शिवहरे को अध्यक्ष, लॉयन सौरभ अग्रवाल को सचिव, लॉयन शैलेश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया। निवर्तमान अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने वर्तमान अध्यक्ष लॉयन अधिवक्ता सुशील शिवहरे को लायंस क्लब के अध्यक्ष का मैडल और डोंगल दे कर अपना पदभार सौंपा। मेघा निरंजन को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में चित्रकला प्रतियोगिता एमए चित्रकला में द्वितीय स्थान एवं पुरस्कार प्राप्त एवं अनिल हटे जो कि राज्य स्तरीय युवा उत्सव में मूर्तिकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त पेंटिंग को छतरपुर गौरव सम्मान से नवाजा गया। पिछले सत्र के कार्यकाल के दौरान हुए कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लायन साथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। पिछले सत्र में बेहतरीन काम करने के लिए पीएसटी टीम ने एम्बेसडर ऑफ क्लब लायन भगवत शरण अग्रवाल, लायन ऑफ ईयर लायन कृष्णा रावत, डायमंड ऑफ क्लब लायन संजीव नगरिया, स्टार ऑफ क्लब लायन आभा श्रीवास्तव, पर्ल ऑफ द क्लब लायन सुशील शिवहरे, आउटस्टेंडिंग सेकेट्री लायन नर्मदा तिवारी, एक्टिव ट्रेजरार लायन मनोज अग्रवाल को सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन लायन संजीव नगरिया एवं लायन स्वप्निल अग्रवाल नई किया। लॉयन अधिवक्ता सुशील शिवहरे ने लायंस क्लब के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और वर्ष 2024-25 के सत्र के आगामी होने बाले कार्यक्रम की जानकारी दीं और 6 नये सदस्यों को जोड़ा गया।