छतरपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर में भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा निकाली जा रही है, जिसका शुभारंभ रविवार को तमराई मोहल्ला के स्वामी जू मार्ग स्थित स्वामी जी मंदिर से हुआ। गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों और पुष्प वर्षा के बीच भगवान का रथ अन्नपूर्णा मंदिर पहुंच गया है, जहां भगवान जगन्नाथ अगले तीन दिनों तक विश्राम करेंगे। इस दौरान अन्नपूर्णा मंदिर में विविध धार्मिक कार्यक्रम भी होंगे।
आयोजन समिति के सदस्य पं. अखिलेश पौराणिक ने बताया कि रविवार की शाम शाम 5 बजे वैदिक पूजा अर्चना के बाद रथ यात्रा शुरू हुई, जो शुक्लाना मोहल्ला, चौराहा, गोवर्धन टॉकीज, केडय़ा मंदिर, गांधी चौक से गल्ला मंडी अन्नपूर्णा मंदिर होते हुए पुरानी तहसील प्रांगण पहुंची है, जहां भगवान तीन दिन तक विश्राम करेंगे। प्रथम दिवस संगीतमय सुंदरकांड का पाठ भी भक्तों ने किया। उन्होंने बताया कि आने वाली 9 जुलाई को मूर्तियों की पूजा-अर्चना होगी, 11 जुलाई को स्वामी जी को वापस मंदिर तक ले जाने के लिए पालकी की रवानगी होगी। इसके साथ-साथ विश्राम स्थल पर आज यानी कि 8 जुलाई को बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम, कल 9 जुलाई को लालमन चंचल और नीलम विश्वकर्मा के बीच जवाबी कीर्तन रात 8 बजे और 10 जुलाई को खनिज देव चौहान की भजन संध्या होगी। उक्त समस्त कार्यक्रम श्री लाल कड़क्का रामलीला समिति के तत्वावधान में पुरानी तहसील प्रांगण में सम्पन्न होंगे। 15 जुलाई को रथयात्रा महोत्सव का विराम होगा और इसी दिन हवन शांति व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। वहीं आयोजन समिति के सदस्य संतोष ताम्रकार ने बताया कि रथयात्रा को लेकर भक्तों में अपार उत्साह है। हमारे महाप्रभु स्वामी जगन्नाथ जन दर्शन हेतु नगर भ्रमण पर निकले हैं, लोगों को उनके दर्शन और आशीर्वाद भी प्राप्त हो रहा है।