छतरपुर। जिला मुख्यालय के नजदीक ललौनी तिराहे पर मंगलवार को न्यायालय के न्यायाधीशों ने मोबाइल कोर्ट लगाकर वाहनों की चैकिंग की। चैकिंग के दौरान कई जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों के वाहनों के भी चालान काटे गए। इस दौरान यातायात सहित सिविल लाइन थाने का पुलिस बल मौजूद रहा।
यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने बताया कि प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट अरविंद सिंह गुर्जर एवं अनुराग सिंह सुमन के द्वारा ललौनी तिराहे पर सुबह लगभग 11 बजे मोबाइल कोर्ट लगाई गई थी। इस दौरान यहां से गुजरने वाले सभी प्रकार के वाहनों को चैक किया गया। उन्होंने बताया कि यहां पर लगभग 500 वाहनों की चैकिंग की गई है जिसमें से लगभग 200 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई है। इसके बाद यह मोबाइल कोर्ट चौबे तिराहा पर लगाई, यहां भी वाहनों की चैकिंग कर उनके दस्तावेज सहित अन्य कमियों पर चालान किए गए। श्री साकेत ने बताया कि सभी प्रकार के वाहनों को चैक किया गया और कमियां पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि ओवरलोड बसों पर भी कार्यवाही की गई है उनके परमिट चैक किए गए, अन्य वाहनों में जो कमियां मिली हैं उन पर कार्यवाही की गई साथ ही हूटर लगे वाहनों पर भी कार्यवाही की गई है। इस दौरान इसके अलावा न्यायालय के कर्मचारी लोकेन्द्र सिंह यादव स्टेनोग्राफर, रवि मिश्रा, पवित्र मिश्रा एवं आकाश शर्मा साक्ष्य लेखक, सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मीक चौबे सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
वीआईपी सहित कई अधिकारियों के वाहनों के कटे चालान
न्यायाधीशों द्वारा लगायी गई मोबाइल कोर्ट के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पुत्र शशिकांत अग्रिहोत्री के वाहन का चालान काटा गया। इसी तरह चौबे तिराहा पर नगर परिषद घुवारा के अध्यक्ष की गाड़ी, डिप्टी कलेक्टर, परियोजना अधिकारी, नगर पालिका सीएमओ माधुरी शर्मा सहित अन्य वीआईपी वाहनों, शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों के वाहनों के चालान काटे गए।