छतरपुर। जिले के राजनगर थाना क्षेत्र से शुक्रवार को ऐसी शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसे सुनकर आम जनमानस में गुस्सा देखने को मिला। दरअसल राजनगर कस्बे में एक व्यक्ति ने रिश्तों की मर्यादा को भंग करते हुए अपनी ही सगी नाबालिग बेटी को हवश का शिकार बना डाला। पीडि़त लड़की ने अपनी मां और बड़ी बहन के साथ राजनगर थाने में घटना की शिकायत जिसके बाद पुलिस ने तत्काल आरोपी को दबोच लिया है। उल्लेखनीय है कि पिछले एक माह के भीतर जिले में नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार की यह तीसरी घटना है। इससे पहले सटई और गौरिहार थाना क्षेत्र से इसी तरह की दो अन्य घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने घटना के संबंध में बताया कि बीती शाम 9 वर्षीय पीडि़त लड़की ने अपनी मां और बड़ी बहन के साथ राजनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पिता द्वारा गुरुवार की रात उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया गया है। चूंकि मामला बेहद संवेदनशील था इसलिए राजनगर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराया और अधिकारियों के निर्देशन में एक टीम का गठन कर 2 घंटे की मशक्कत के बाद करीब 35 वर्षीय आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी पिता ने घटना कारित करना स्वीकार कर लिया है। एसपी श्री सांघी के मुताबिक आरोपी पेशे से वाहन चालक है और वह इंटरनेट पर अश्लील  फिल्में देखता था। इसके अलावा आरोपी पिता नशे का भी आदि है। आरोपी पिता के विरुद्ध धारा 376 सहित पॉस्को एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।