मधुकर वाचनालय का शुभारंभ, कवि गोष्ठी संपन्न
छतरपुर। मधुकर राष्ट्र उत्कर्ष समिति के तत्वाधान में गत दिवस मधुकर वाचनालय का शुभारंभ समिति कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कवि रमेश चौरसिया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग संघचालक गुरु प्रसाद अवस्थी ने की तथा इस अवसर पर प्रांतीय अधिकारी भूपेंद्र पारासर,भालचंद्र नातू, विभाग प्रचारक शिवेंद्र एवं समिति उपाध्यक्ष तरुणा सिंह चौहान और उपमा अवस्थी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के संयोजक एवं समिति के कोषाध्यक्ष विष्णु दत्त चतुर्वेदी जी ने बताया कि वाचनालय के शुभारंभ अवसर पर समिति द्वारा कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका संचालन प्रमोद सारस्वत ने किया जिसमें स्थानीय एवं क्षेत्र के वरिष्ठ एवं युवा कवियों और कवित्रियों ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी। कवि गणों का समिति अध्यक्ष शिव सहाय राजपूत द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर रामप्रसाद रिछारिया, उत्तम, सुरेश, लल्लू कुशवाहा, मनीष शर्मा हरिश्चंद्र पटसारिया, लक्ष्मण विश्वकर्मा, अशोक गोस्वामी, अशोक गंगेले विनोद अनुरागी, परसराम पटेल, रमेश बिल्थरे सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती के साथ हुआ।