छतरपुर। अग्रवाल समाज के कुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की 5148 वी जयंती पर गुरुवार को अग्रवाल समाज द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का विभिन्न वर्गों द्वारा जगह-जगह आत्मीय स्वागत किया गया। इसी के साथ विगत 26 सितंबर से अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत चल रहे रंगारंग कार्यक्रमों का समापन हो गया।
महालक्ष्मी मंदिर में आज सुबह रामायण पाठ बैठकी के पूर्ण होने पर हवन, पूजन के पश्चात कन्याभोज और भंडारे में प्रसाद वितरण किया गया। सुबह 10 बजे रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें अग्र बंधुओं और नारी शक्ति ने रक्त परीक्षण कराया तथा रक्तदान किया।
जिला अग्रवाल समाज के मीडिया प्रभारी रामकिशोर अग्रवाल ने बताया कि महालक्ष्मी मंदिर से दोपहर सवा 3 बजे महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई। बैंड बाजों और डीजे में अग्रसेन महाराज के गीतों पर महिलाएं, बेटियां और युवावर्ग झूमते थिरकते हुए ड्रेस कोड में निकले। महिलाएं पीली साड़ी, लाल चुनरी, बेटियां लाल कुर्ती, पीला दुपट्टा और पगड़ी में तथा पुरुष वर्ग पीला कुर्ता, सफेद पायजामा और पगड़ी धारण कर कतारबद्ध होकर चल रहे थे। शोभायात्रा में बग्घी पर माता महालक्ष्मी और महाराजा अग्रसेन की जीवंत झांकियों के साथ महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा चल रही थी। सबसे आगे अग्रवालों के 18 गोत्र के स्वरूप सफेद घोड़ों पर किशोर हाथों में अग्रध्वजा लिए सवार थे। शोभायात्रा का रास्तेभर विभिन्न वर्गों, संगठनों और समाजों द्वारा जगह-जगह आत्मीय स्वागत किया गया। यह शोभायात्रा सरानी दरवाजा, गल्ला मंडी, चौक बाजार, महल, छत्रसाल चौक, पुराना रोजगार कार्यालय, खड़े हनुमान मंदिर से जवाहर रोड होते हुए बस स्टैंड, हटवारा से गुजर कर देर शाम शिल्पशाला मार्ग स्थित अग्रसेन विद्या मंदिर पहुंची जहां महा आरती और प्रसाद वितरण के साथ शोभायात्रा संपन्न हो गई। इसके पहले सुबह 9 बजे शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए समाज जनों को जागरूक करने के लिए  नगर में बाइक रैली निकाली गई।
शोभायात्रा में अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष प्रभात सर्राफ, पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर दाऊ, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, इंजी दिलीप अग्रवाल, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष रवि शिवानी, रोहित अग्रवाल, उपाध्यक्ष हर्षित टीटू, सौरभ सन्नी, राजेश रंग वाले, अनिल बंटी, पुरुषोत्तम दद्दा, मुकेश मम्मा, अग्रसेन महिला विकास समिति अध्यक्ष सोनम अग्रवाल, रूपा,  नीतू, संध्या, प्रीति, रश्मि, रुक्मणि, नीता, मनीषा, संगीता, कीर्ति, ज्योति अग्रवाल और नवयुवक मंडल अध्यक्ष शिवम शानू, अभिषेक, अवि सहित बड़ी संख्या में अग्र बंधु और नारी शक्ति ने सहभागिता की।