छतरपुर। दशहरा के पावन अवसर पर महाराजा छत्रसाल स्मृति शोध संस्थान की ओर से शस्त्र पूजन का कार्यक्रम रखा गया। कहते हैं जीवन संचालन में शास्त्र एवं शस्त्र दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मऊसहानियां स्थित महाराजा छत्रसाल शौर्य पीठ में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शस्त्रों का पूजन कर उनका तिलक करते हुए रक्षासूत्र बांधा।
महाराजा छत्रसाल शौर्यपीठ में बड़ी संख्या में लोग शस्त्र पूजन में शामिल हुए। अपने-अपने शस्त्र लेकर पहुंचे लोगों ने विद्वान ब्राह्मण द्वारा कराए गए पूजन कार्य से शस्त्र की पूजा की। यहां उपस्थित लोगों ने अपने-अपने शस्त्र में रक्षासूत्र बांधने के बाद बुन्देलखण्ड केशरी महाराजा छत्रसाल को पुष्पांजलि देकर प्रणाम किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अपने उद्बोधन दिए। अंत मे सभी ने एक-दूसरे का तिलक लगाकर बुराई पर अच्छाई की विजय के पर्व दशहरा की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पूर्व विधायक पुष्पेन्द्रनाथ पाठक, राघवेन्द्र परिहार, मानवेन्द्र सिंह परिहार, महाराजा छत्रसाल स्मृति शोध संस्थान के संरक्षक गोविंद सिंह बुन्देला, पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक भगवत शरण अग्रवाल, वर्तमान अध्यक्ष राकेश शुक्ला राधे, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र शिवहरे, विनय चौरसिया, कोषाध्यक्ष सुशील वैद्य, सचिव कमलेश अहिरवार, जयदेव सिंह बुन्देला के अलावा बजरंग दल के सूरज बुन्देला, धर्मेन्द्र सिंह परमार, गांधीराजा गठेवरा, पिंटू सिंह ज्यौराहा, छोटेराजा मनकारी, योगेन्द्र सिंह, छत्रपाल सिंह, अभिषेक गोस्वामी, सतेन्द्र सिंह, रीतेश कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि आशु मिश्रा, कैलाश साहू, मण्डल अध्यक्ष नौगांव गजेन्द्र सोनकिया, शैलेन्द्र सिंह, राजबहादुर सिंह, महेन्द्र अहिरवार, विपुल सोनी, साकेत सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।