सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में महर्षि के विद्यार्थियों ने जमाई धाक
छतरपुर। सोमवार को घोषित हुए सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणामों में शहर के महर्षि विद्या मंदिर देरी रोड के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट अंक हासिल कर अपनी धाक जमाई है। महर्षि विद्या मंदिर में अध्ययनरत कक्षा 12वीं के 13 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय सहित अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। कक्षा 12वीं में खुशी सिंह ने पहला स्थान हासिल किया गया है, जबकि कक्षा 10वीं में उदयराज सक्सेना एवं आर्ची अग्रवाल एक समान अंकों के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे।
विद्यालय के पंकज जैन ने बताया कि कक्षा 12वीं में 97.4 प्रतिशत अंको के साथ खुशी सिंह पहले स्थान पर रहीं। श्रवा द्विवेदी ने 96.4 प्रतिशत एवं तन्मय चौरसिया ने 94.6 प्रतिशत अंको के साथ क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं तन्मय चौरसिया ने कंप्यूटर साइंस विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठता साबित की। श्री जैन ने बताया कि कक्षा 12वीं में 13 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक, 16 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक, 27 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक और 86 छात्रों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इसी तरह कक्षा 10वीं में 96.6 प्रतिशत अंको के साथ उदयराज सक्सेना एवं आर्ची अग्रवाल ने विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। 96.4 प्रतिशत अंको के साथ उमाशंकर कुशवाहा द्वितीय और 94.6 प्रतिशत अंको के साथ महिमा अवस्थी तीसरे स्थान पर रहीं। कक्षा 10वीं में विद्यालय के 23 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 56 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक, 62 बच्चों ने 70 प्रतिशत से अधिक तथा 185 बच्चों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। विद्यालय के प्राचार्य सीके शर्मा ने विद्यार्थियों की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं सभी बच्चों को विद्यालय परिवार ने मिठाई खिलकार उन्हें शुभकामनाएं दीं।