लवकुशनगर को जिला बनाने युवाओं ने किया अनूठा प्रदर्शन
छतरपुर। मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई के दौरान लवकुशनगर क्षेत्र के युवाओं ने भाजपा नेताओं के मुखौटे पहनकर लवकुशनगर को जिला बनाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
लवकुशनगर निवासी युवा नितिन रिछारिया ने बताया कि लगभग दो दशक से लवकुशनगर को जिला बनाने की मांग की जा रही है और इसी मांग के तहत और जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष जनआशीर्वाद यात्रा लेकर पहुंचे उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने लवकुशनगर में क्षेत्र के लोगों से वादा किया था कि आप उनकी सरकार बनवाने में मदद कीजिए हम आपको लवकुशनगर जिला बनाने में मदद करेंगे। भाजपा की सरकार बने लगभग एक वर्ष पूर्ण होने वाला है लेकिन अभी तक लवकुशनगर को जिला बनाने की मांग पर कोई पत्राचार नहीं किया गया। जबकि अन्य जगहों पर जिला बनाने की मांग को पूर्ण कर पत्राचार भी शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि लवकुशनगर को जिला बनाने की मांग को जनप्रतिनिधियों द्वारा ठण्डे बस्ते में डाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कई बार मंच से बोला कि लवकुशनगर को जिला बनाया जाएगा। श्री रिछारिया ने बताया कि लवकुशनगर में चार जिलों की सीमाएं लगती हैं, तीन विधानसभाओं का क्षेत्र है, यह बहुत बड़ा क्षेत्र है यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक महिला डॉक्टर तक मौजूद नहीं है। 1983 का महाविद्यालय होने के बावजूद यहां सिर्फ बीए तक शिक्षा दी जाती है। उन्होने कहा कि भाजपा सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है। श्री रिछारिया ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को मजबूर होकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। आज वे भाजपा के नेताओं के मुखौटे लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि नेताओं को अपने किए हुए वादे याद आ सकें। उन्होंने कहा कि नेताओं से अब यही निवेदन है कि आप अपने दोहरे चरित्र के मुखौटे को उतार दीजिए और हमारे लवकुशनगर को जिला बनाने की मांग को वास्तविक रूप देने का काम करें। प्रदर्शन के दौरान क्षेत्र के बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।