बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनवाने वालों को मिलेगा उपहार

छतरपुर। कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में छतरपुर नगर पालिका की सीएमओ माधुरी शर्मा द्वारा 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शहर के समस्त वार्डों में कर्मचारी घर-घर जाकर बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बना रहे हैं।
उक्त कार्य में गति लाने की मंशा से छतरपुर नगर पालिका द्वारा एक विशेष पहल भी शुरू की गई है। सीएमओ माधुरी शर्मा ने बताया कि जो भी नागरिक, 70 वर्ष से अधिक उम्र के 100 वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहायता करेंगे या नगर पालिका छतरपुर में जानकारी उपलब्ध कराएंगे, उन्हें नगरपालिका द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चयनित सहयोगियों को एलईडी टीवी, कूलर, इंडेक्शन, प्रेस, प्रेशर कुकर जैसे 20 आकर्षक उपहार तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए जाने की योजना बनाई गई है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना का लाभ लें।