धूमधाम से मनाया भगवान नरसिंह का प्रकटोत्सव
छतरपुर। बुधवार को शहर के नरसिंह मंदिर में भगवान नरसिंह का भव्य प्रकटोत्सव समारोह आयोजित किया गया। सुबह के वक्त मंदिर में भगवान नरसिंह का रुद्राभिषेक हुआ और इसके बाद विधि-विधान से भगवान की पूर्जा-अर्चना की गई। वहीं एक दिन पहले मंदिर में शुरु हुए 24 घंटे के अखंड रामायण पाठ का भी पूजन किया गया।
रुद्राभिषेक और पूजा के उपरांत भगवान नरसिंह गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण के लिए निकले, जिसमें सैकड़ों भक्त भगवान के पीछे नाचते-गाते हुए चल रहे थे। नरसिंह मंदिर में आयोजित उक्त समारोह में शामिल होने के लिए हिंदु धर्मावलंबियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। आम जनमानस के साथ-साथ गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने भी सहभागिता की। मंदिर समिति के पं. रविकांत मिश्रा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नरसिंह मंदिर में यह आयोजन किया गया है, जिसमें सैकड़ों भक्तगण शामिल हुए। संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान ममता नायक, सुरेन्द्र तिवारी, केके तिवारी, बृजकिशोर मिश्रा, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, अंबुज चंसौरिया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने बाद में भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।