छतरपुर। मप्र पर्यटन बोर्ड तथा स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से जिला मुख्यालय के एक्सीलेंस स्कूल नंबर नं.1 में सम्पन्न पर्यटन क्विज में इस बार बुन्देलखण्ड की सांस्कृतिक विरासत को लेकर अनेक प्रश्न पूछे गए जिनमें भीमकुण्ड, बल्देवगढ़ का किला, खजुराहो के होटल और हवाई सेवा को लेकर प्रश्न थे। महर्षि विद्या मंदिर के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पिछले साल यह खिताब एक्सीलेंस स्कूल छतरपुर के पास था जिसे द्वितीय स्थान पर संतोष करना पड़ा। विजेता टीमों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
जिला क्विज मास्टर लखनलाल असाटी द्वारा पूरे दिन चली इस प्रतियोगिता को जिला शिक्षा अधिकारी एमके कौटार्य तथा प्राचार्य सुशील कुमार उपाध्याय के सहयोग से सम्पन्न कराया गया। विजेता टीम को 26 सितम्बर को भोपाल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता का पहला चरण दो घंटे की लिखित परीक्षा का था जिसमें बुन्देलखण्ड की संस्कृति, विरासत, और पर्यटन से संबंधित कई प्रश्न पूछे गए थे। इसमें नंबर 1 स्कूल पहले, विवेकानंद हरपालपुर दूसरे, महर्षि स्कूल तीसरे, बालक बिजावर चौथे, ईशानगर पांचवें तथा कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल गुलगंज की टीम छटे स्थान पर रही। लिखित परीक्षा के बाद मल्टीमीडिया क्विज का रोमांचक चरण शुरू हुआ जिसके 10 राउण्ड में बेवसीरीज, फिल्म शूटिंग, पर्यटन स्थलों के चित्र, स्थानीय लोक नृत्य आदि स्क्रीन पर प्रदर्शित कर सही जवाब देने थे। 10 राउण्ड की इस प्रतियोगिता में झटपट बोल, सोच समझकर बोल, देख परखकर बोल, तोलमोल कर बोल, एमपी में रोमांच, बोलो बोलो मैं हूं कौन, दे दनादन, झूम उठा दिल हिन्दुस्तान का, जो बोला वही धुरंधर तथा सिनेमा और मप्र के राउण्ड थे जिनमें प्रथम चरण की विजेता 6 टीमों के साथ अनेक विद्यार्थियों और नागरिकों ने सहभागिता की।
विजेता तथा उपविजेता के रूप में तीन-तीन टीमों का चयन किया गया। विजेता में पहले क्रम पर महर्षि विद्या मंदिर, दूसरे क्रम पर एक्सीलेंस छतरपुर तथा तीसरे क्रम पर विवेकानंद स्कूल हरपालपुर को स्थान मिला। उपविजेता टीम में चौथे स्थान पर हायर सेकेण्डरी ईशानगर, पांचवें पर हायर सेकेण्डरी कन्या गुलगंज तथा छठवें स्थान पर बालक बिजावर को स्थान मिला।
ये बच्चे बने विजेता-उपविजेता
विजेता टीमों में महर्षि से सोम्या दुबे, भव्या लटौरिया, वंश सिंघल, एक्सीलेंस से आजाद साहू, मयंक अग्रवाल, उद्देश्य यादव, हरपालपुर से उज्जवल खरे, श्रेयांस रावत तथा सार्थक मिश्रा,  उपविजेता टीम में ईशानगर से रानी अहिरवार, सतेन्द्र दुबे, शिवप्रताप सिंह, गुलगंज से शिल्पी शर्मा, साक्षी राजा, नम्रता सिंह जादौन, बिजावर से भज्जू अहिरवार, दानिश खान तथा निखिल साहू  के साथ ही पंजीयन कार्य में मानिकलाल पटेल, जेपी रैकवार, पर्यवेक्षण कार्य में नईम अहमद, राजू पाल, आरबी पटेल, मूल्यांकन में देवेन्द्र चौरसिया, जेपी चौबे, डॉ. संध्या दीक्षित, स्कोरर में दिलीप पाण्डेय, रिमी जैन तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर के रूप में संतोष कुमार कुशवाहा का सराहनीय योगदान रहा।