छतरपुर। गढ़ीमलहरा थाना अंतर्गत महोबा रोड में गरेला तिराहा के पास चार दिन पहले पांच नकाबपोश बदमाशों ने अवैध असलहा के बल पर एक व्यापारी को लूट लिया। पूरी घटना सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई है। हैरानी इस बात की है कि लूट के शिकार व्यापारी ने थाने में शिकायत दी लेकिन पुलिस ने एफआईआर नहीं की। एएसपी के हस्ताक्षेप के बाद मामला दर्ज हो सका।
जानकारी के मुताबिक गरेला तिराहा में दुकान संचालित करने वाले बृजमोहन गुप्ता की किराना दुकान में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने कट्टा दिखाकर पैसे थैले में भर लिए। लाखों रूपए लूटकर ले जाने वाले बदमाशों के संबंध में जब पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने मौके पर आकर खानापूर्ति की। मगर 24 फरवरी की घटना की एफआईआर नहीं हुई। जब 27 फरवरी को मामला मीडिया में आया तब कहीं जाकर पुलिस को कार्यवाही करनी पड़ी। एएसपी विक्रम सिंह के हस्ताक्षेप के बाद घटना पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की गई है।
इनका कहना-
मामला संज्ञान में आया है थाना प्रभारी को एफआईआर के निर्देश दिए गए हैं। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
विक्रम सिंह, एएसपी, छतरपुर