छतरपुर। गत 21 अगस्त को छतरपुर सिटी कोतवाली में मुस्लिम समाज के द्वारा एक विरोध प्रदर्शन के दौरान किए गए पथराव और मारपीट मामले का मास्टर माइंड मौलाना गिरफ्तार हो गया है। पुलिस ने विरोध प्रदर्शन के लिए एक वीडियो जारी कर उकसाने वाले इस मौलाना इरफान चिश्ती सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। पुलिस अब तक इस मामले के 46 नामजद आरोपियों में से 29 को जेल भेज चुकी है। शहजाद अली सहित अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं 150 अज्ञात आरोपियों को भी खोजा जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि घटना के वीडियो फुटेज के आधार पर 46 नामजद सहित 150 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी। घटना के अगले दिन ढाई दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, शेष आरोपियों की धरपकड़ लगातार जारी है। एसपी ने बताया कि शुक्रवार को इसी मामले में सात और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके नाम नईम खान उर्फ मोनू पिता रसूल खान, उम्र 40 वर्ष, निवासी पुरानी ईदगाह मस्जिद के पास डाकखाना चौराहा छतरपुर, अंजार राईन पिता हल्के राईन, उम्र 25 वर्ष, निवासी सवनीगर मोहल्ला सिद्देश्वर मंदिर के पास छतरपुर, जाबिर अली पिता शाबिर अली, उम्र 38 वर्ष, निवासी नया मोहल्ला मश्तानशाह मार्ग छतरपुर, मोहम्मद मेहमूद रजा पिता मोहम्मद लुकमान, उम्र 32 वर्ष, निवासी मश्तान शाह कालोनी छतरपुर, शेख फैजान पिता स्व. शेख ताहिर, उम्र 26 वर्ष, निवासी रानी तलैया मश्तानशाह कालोनी छतरपुर, मोहम्मद इरफान उर्फ मौलाना इरफान पिता मोहम्मद इलियास, उम्र 34 वर्ष, निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी नया मोहल्ला छतरपुर और नाजिम चौधरी पिता अजीज चौधरी, उम्र 50 वर्ष, निवासी सर्किट हाउस के पीछे पठापुर रोड छतरपुर हैं। उक्त सभी आरोपियों को जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराने के बाद न्यायालय में पेश किया गया और न्यायालय से सभी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित की गई पुलिस टीमें हाजी शहजाद अली सहित अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं। एसपी अगम जैन के मुताबिक घटना से पहले आवाहन किए जाने और बाहरी फंडिंग की जानकारी मिली है, जिसकी बारीकी से जांच की जा रही है। शहर में पुलिस द्वारा संदिग्ध लोगों से भी लगातार पूछताछ कर रही है, आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं। एसपी ने कहा है कि जो लोग इस घटना में शामिल थे उन्हें किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा और जो लोग निर्दोष हैं उन पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होगी।
पत्थरकांड के मुख्य आरोपी पर पहले से दर्ज हैं अपराध
पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि पत्थरकांड के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली के ऊपर 5 अपराध पहले से दर्ज हैं। कोतवाली थाना में हाजी शहजाद अली के विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, बलवा, अवैध हथियार, मारपीट, एससी-एसटी एक्ट, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान तथा सिविल लाइन थाना में बलवा तथा मारपीट का प्रकरण पहले से पंजीबद्ध है। एसपी ने बताया कि शहजाद अली की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
तत्काल प्रभाव से निलंबित किए गए 16 शस्त्र लाइसेंस
जिला दंडाधिकारी छतरपुर पार्थ जैसवाल ने एसपी अगम जैन के प्रतिवेदन पर 16 शस्त्र लाइसेंस तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक निलंबित किए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शस्त्र लाइसेंस धारक रफत उल्ला खां 30.06 बोर रायफल, आजाद अली 315 बोर रायफल और 12 बोर दो नली बंदूक, नाजिम चौधरी 12 बोर दो नली, परवेज खां 22 बोर दो नली, मुख्तार 12 बोर दो नली, मु. जुनैद खां 12 बोर दो नली, तारिक 315 बोर रायफल, सकील अहमद भरतल एक नली, फैजान 12 बोर दो नली, नईम खान 315 बोर रायफल, आसिफ खान 12 बोर दो नली, नसीम खान 12 बोर दो नली, इकबाल 12 बोर दो नली, सादाव हमीद उर्फ सोनू 315 बोर रायफल, शहजाद अली 315 बोर रायफल और मोहम्मद इरफान का 315 बोर रायफल लाइसेंस को भविष्य में दुरुपयोग किए जाने की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए निलंबित किया गया है।