मेल-मिलाप का माध्यम होता है मेला: अरविंद पटैरिया

छतरपुर। राजनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कर्री में कुंड सरकार हनुमान मंदिर पर आयोजित दो दिवसीय मेले का मंगलवार को समारोहपूर्वक समापन हुआ। समापन समारोह में राजनगर विधायक अरविंद पटैरिया शामिल हुए, जिन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि मेला, मेल-मिलाप का माध्यम होता है।
उल्लेखनीय है कि कर्री के कुंड सरकार हनुमान मंदिर में हर वर्ष बसंत पंचमी पर दो दिवसीय मेले का आयोजन होता है। इसी क्रम में इस वर्ष भी ग्रामीणों द्वारा आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि बसंत पंचमी पर मेला लगाने की परंपरा उनके पूर्वजों के समय से चली आ रही है, जिसका निर्वाह वर्तमान पीढ़ी द्वारा भी किया गया है। मेले के दूसरे दिन शाम को बुंदेली लोक नृत्य राई की प्रस्तुति हुई, जिसे देखने के लिए कर्री सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों से लोग पहुंचे। विधायक के साथ जनपद उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र अवस्थी, विक्रमपुर मंडल अध्यक्ष छिद्दी कुशवाहा, सुरेंद्र अवस्थी, दिनेश पाठक, संतोष शुक्ला, महेंद्र तिवारी, रवि चतुर्वेदी आदि मेला देखने पहुंचे।