ग्रीष्मकालीन खेल शिविर 2025-26 के लिए हुई बैठक

छतरपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर वर्ष 2025-26 के आयोजन की रूपरेखा तय करने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने की।
बैठक में जिला एवं विकासखंड मुख्यालयों पर होने वाले शिविर की तिथि, समय, भाग लेने वाले बच्चों की आयु सीमा, शामिल खेलों (मलखम्भ सहित अन्य खेल) की सूची, आयोजन स्थल और प्रशिक्षकों की उपलब्धता पर चर्चा की गई। खेल सामग्री, पेयजल, साफ-सफाई, मैदान की स्थिति और खिलाड़ियों की सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी राजेंद्र कोष्ठा, डीएसओ श्रीकांत द्विवेदी, नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा, खेल प्रशिक्षक, ब्लॉक समन्वयक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।