सांतरी तलैया की सफाई के लिए मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
छतरपुर। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत महाकौशल प्रांत के विभाग संयोजक शैलेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है जिसमें उल्लेख किया गया है कि नगर के वार्ड क्रमांक 32 में स्थित सांतरी तलैया को स्वच्छ व अतिक्रमण मुक्त बनाने में मदद की जाए। ग्राहक पंचायत ने उल्लेख किया कि वे पिछले 50 वर्ष से ग्राहक जागरण व संरक्षण के कार्य कर समाज व्यवस्था सुधार हेतु कार्यरत हैं। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संगठन के सदस्यों ने सांतरी तलैया को स्वच्छ व अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए संकल्प लिया था। नगर पालिका जाकर सीएमओ से भेंटकर तलैया की सफाई में सहयोग मांगा था लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला है। आज दिनांक तक स्थानीय प्रशासन ने कोई मदद नहीं की जिससे प्रतीत होता है कि जल संरक्षण के विषय में नगरीय प्रशासन गंभीर नहीं है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री से सहयोग मांगा गया है। इस अवसर वार्ड 32 के पार्षद पति विवेक चौरसिया बिट्टू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।