सूने घर से संपत्ति ले उड़ा नाबालिग चोर, पुलिस ने मात्र 4 घंटे में पकड़ा, संपत्ति जप्त

छतरपुर। मंगलवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के छत्रसाल नगर में सूने घर को निशाना बनाकर एक नाबालिग चोर ने घरेलू सामान चोरी कर लिया था। चोरी की सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र 4 घंटे के भीतर नाबालिग चोर को दबोच लिया। उसके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है।
सिविल लाइन थाने में मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि बीते रोज कृष्णकांत दुबे पुत्र साखी गोपाल दुबे उम्र 31 वर्ष निवासी मॉडल स्कूल के पास छत्रसाल नगर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि 14 जनवरी की शाम 5 बजे वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल गया था। 15 जनवरी की सुबह पड़ोसी ने घर में चोरी होने की सूचना दी। घर से टीवी, इण्डेक्शन, पीतल के बर्तन, हाथ घड़ी, चांदी की पायल और 3 हजार की नगदी सहित कुल साढ़े 35 हजार रूपये की सामग्री चोरी हुई थी। कृष्ण्कांत की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की और महज 4 घंटे के भीतर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान भी जप्त किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कमलेश साहू के अलावा एसआई धर्मेंद्र अहिरवार, प्रधान आरक्षक राजीव मिश्रा, वीरेंद्र रैकवार, बसंत शर्मा, आरक्षक नरेश सिंह, चंद्रशेखर प्रजापति और धर्मेंद्र सिरवैया की अहम भूमिका रही।
अवैध हथियार दिखाकर दशहत फैलाने वाला गिरफ्तार
सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि गत रोज क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्हें सूचना मिली कि बिजावर नाका के पास मोटे के महावीर मंदिर की बाउंड्री के बगल में एक युवक अपराध करने की नीयत से हथियार लिए खड़ा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ संबंधित स्थान पर घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास अवैध पिस्टल और दो कारतूस मिले। आरोपी की उम्र 22 वर्ष है और वह शांति नगर कॉलोनी की गली नंबर 2 का रहने वाला है। आरोपी को अभिरक्षा में लेकर उसके विरुद्ध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया।