बिजावर। बिजावर विधानसभा के  विधायक राजेश शुक्ला बबलू शनिवार को अपनी विधानसभा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। सर्वप्रथम उन्होंने बिजावर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमजनमानस को आमंत्रित करने की मंशा से निकाली गई भव्य अक्षत कलश शोभा यात्रा में शामिल होकर नगर वासियों से आग्रह किया कि वे 22 जनवरी 2023 को अयोध्या पहुंचकर ऐतिहासिक पलों के साक्षी बनें।
तदुपरांत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुरूप मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशन में संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में बिजावर विधायक शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उन्होंने कन्या पूजन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद नगरवासियों को केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनहितकारी योजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को गैस-सिलेण्डर का वितरण किया। इसके अलावा विधायक श्री शुक्ला विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुटिया टपरिया में दावत कंपनी के सौजन्य से कराए जा रहे शाला भवन एवं तालाब निर्माण कार्य का भूमिपूजन करने पहुंचे। यहां दावत कंपनी की ओर से विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कंपनी द्वारा कराए जा रहे चौपाल निर्माण, स्ट्रीट लाइट और तालाब के कार्यों का विधायक ने अवलोकन किया। इस अवसर पर विधायक श्री शुक्ला ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्यों में आवश्यक सहयोग करने की बात कही एवं कंपनी की पहल को सराहनीय बताकर कंपनी प्रबंधन को साधुवाद दिया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र सिंह, सरपंच लखन मिश्रा, बाबू यादव, रामजी उपाध्याय, रामकृपाल दीक्षित, डॉ महेंद्र तिवारी, राजेश पांडे, दावत कंपनी के सीईओ अमित सिंह, उमेश सिंह, नारायण पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
खेल मैदान की बाउंड्रीवाल का किया लोकार्पण
इसके अलावा शनिवार को ही विधायक राजेश शुक्ला बबलू ने बिजावर में 20.84 लाख की विधायक निधी से बनाई गई खेल मैदान की बाउंड्री वाल का लोकार्पण भी किया। विधायक श्री शुक्ला ने यहां बड़ी देवी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की, तदुपरांत मंदिर के पास सार्वजनिक बहुउद्देशीय सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों हेतु बनाए गए मैदान की बाउण्ड्रीवाल का लोकार्पण किया। इस मौके पर प्रशासनिक अमले के साथ स्थानीय लोग एवं नगर के खिलाड़ी मौजूद रहे।