प्रत्याशियों के भविष्य की निगरानी कर रही थ्री-लेयर सिक्योरिटी
छतरपुर। शुक्रवार को मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब तमाम प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो चुका है और इन ईवीएम मशीनों को शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय क्र. 01 छतरपुर में बने विधानसभावार स्ट्रांग रूमों में रखवाया गया है। मतगणना दिनांक 3 दिसम्बर तक इन स्ट्रांग रूमों की निगरानी थ्री लेयर सिक्योरिटी करेगी। स्ट्रांग रूम के पास ही मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों अथवा अभ्यर्थियों द्वारा निगरानी किये जाने की समुचित व्यवस्था स्ट्रांग रूमों के समीप की गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. के निर्देशन में विधानसभावार ईवीएम मशीनें शील्ड स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखी गई हैं। ए एवं बी केटेगिरी की ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी की निगरानी हेतु अपने प्रतिनिधि को अधिकृत पत्र के साथ भेजने का अनुरोध भी जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों से किया है। एडीएम नम: शिवाय अरजरिया ने बताया कि स्ट्रांग रूम की निगरानी हेतु थ्री लेयर सिक्योरिटी तैनात की गई है। पहली लेयर में सेन्ट्रल आर्म फोर्स को तैनात किया गया है, दूसरी लेयर में स्टेट आर्म फोर्स निगरानी कर रही है और तीसरी लेयर में पुलिस द्वारा चौकसी की जा रही है। इसके अलावा स्ट्रांग रूप में चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनका फीड राजनैतिक दलों, अभ्यर्थियों के अलावा अधिकारियों के पास पहुंचेगी। श्री अरजरिया ने बताया कि स्ट्रांग रूम के समीप ही राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों अथवा उनके प्रतिनिधियों के लिए टेंट एवं एलईडी की व्यवस्था की गई है।