छतरपुर। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा जिले के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर शांति एवं सुरक्षित परिवेश के एहसास हेतु जनसंवाद किया जा रहा है। बुधवार को थाना ओरछा रोड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देरी में पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने पुलिस बल के साथ गांव के मोहल्ले व गलियों में भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान गांव के बुजुर्गों, युवाओं सहित ग्राम वासियों से हाल-चाल जाना। भ्रमण पश्चात एक चौपाल में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जन संवाद कार्यक्रम में ग्राम वासियों से वार्ता की गई। अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने एवं संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी पुलिस को देते रहें, संपर्क नंबर का आदान-प्रदान किया गया। शांति एवं सुरक्षित परिवेश का एहसास कराया गया। प्रभात भ्रमण एवं जनसंवाद कार्यक्रम में थाना ओरछा रोड प्रभारी उप निरीक्षक पुष्पेंद्र यादव एवं पुलिस बल उपस्थित रहा।