छतरपुर। जिले के भगवां थाना क्षेत्र के घुवारा कस्बे की रहने वाली एक महिला द्वारा अपनी 5 साल की मासूम बच्ची के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की हृदय विदारक घटना सामने आई है। महिला ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसके पीछे के कारण अभी सामने नहीं आए हैं। घुवारा चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले की बारीकी से जांच कराने की बात कही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घुवारा के वार्ड नंबर 2 गंज मोहल्ला में रहने वाले नगर परिषद घुवारा के कर्मचारी चंद्रप्रकाश उर्फ पप्पू सोनी की पत्नी क्रांति सोनी ने शुक्रवार की शाम अज्ञात कारणों के चलते अपनी 5 वर्षीय बेटी वैष्णवी के साथ घर के भीतर फांसी लगा ली। जैसे ही चंद्रप्रकाश को घटना की जानकारी लगी वह आनन-फानन में घर पहुंचा और पत्नी तथा बेटी को फंदे से उतारकर टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव अस्पताल ले गया। बड़ागांव में चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया, हालांकि परिजनों को संतुष्टि न होने के कारण वे दोनों को बड़ागांव से टीकमगढ़ ले गए थे। रात को मौत की पुष्टि होने के बाद शनिवार की सुबह टीकमगढ़ में दोनों का पोस्टमार्टम किया गया। उल्लेखनीय है कि चंद्रप्रकाश सोनी की तीन बेटियां थीं। पत्नी ने जिस बेटी के साथ फांसी लगाई है, वह सबसे छोटी थी। वहीं दूसरी ओर घुवारा पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली वैसे ही घुवारा उपथाना प्रभारी प्रमोद कुमार रोहित ने घटना स्थल को सील कर दिया था। शनिवार को पुलिस ने टीम ने एफएसएल टीम के साथ घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्मघाती कदम उठाने की चर्चा
घटना के बाद स्थानीय लोगों में चर्चा है कि चंद्र प्रकाश उर्फ पप्पू सोनी का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, संभवत: इसी से परेशान होकर चंद्रप्रकाश की पत्नी ने इस तरह का कदम उठाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चंद्रप्रकाश घुवारा नगर परिषद का कर्मचारी है और उसे पिछले लगभग 3 माह से उसका वेतन नहीं मिला है, जिस कारण से उसका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। यह भी चर्चा है कि पुलिस को घटना स्थल पर एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आत्महत्या के कारणों का उल्लेख है। हालांकि पुलिस ने सुसाइड नोट मिलने की बात से इंकार किया है।
इनका कहना
घुवारा कस्बे में महिला और अपनी मासूम बच्ची के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या की गई। टीकमगढ़ जिला अस्पताल में दोनों का पोस्टमार्टम किया गया है। घटना स्थल का एफएसएल टीम सहित पुलिस ने निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
विक्रम सिंह, एएसपी, छतरपुर