सांसद और विधायक ने दिव्यांगजनों को दी बैट्रीचलित ट्रायसिकल

छतरपुर। राजनगर विधानसभा के ग्राम गढ़ा में गत रोज क्षेत्रीय सांसद वीडी शर्मा और क्षेत्रीय विधायक अरविंद पटैरिया ने नवीन पंचायत भवन का भूमिपूजन किया। वहीं दिव्यांगजनों को बैट्रीचलित ट्रायसिकल भी वितरित की गईं।
इस मौके पर सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग का कल्याण करने के लिए समर्पित है। वहीं विधायक अरविंद पटैरिया ने कहा कि दिव्यांग साथियों को मिली ट्रायसिकल, उनके दैनिक जीवन की गतिविधियों में सहायक सिद्ध होंगी। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम सहित अन्य जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी उपस्थित साथ रहे।