छतरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पर्यावरण दिवस पर आरंभ एक पेड़ मां के नाम अभियान ने पूरे देश में जन-अभियान का स्वरूप ले लिया है।  यह पर्यावरण संरक्षण के प्रति सामाजिक चेतना को जगाने की कोशिश है।  शासन के निर्देशानुसार जनजातीय कार्यविभाग द्वारा अभियान के अंतर्गत बड़ामलहरा सांसद राहुल सिंह लोधी की उपस्थिति में आदिवासी बालक छात्रावास परिसर में वृहद पौधारोपण किया। छात्रावास में उपस्थितिजनों द्वारा फलदार वृक्ष लगाए गए। सांसद राहुल लोधी ने कहा कि  अभियान  पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करेगा। संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्यविभाग डॉ. प्रियंका राय ने कहा कि शासन की अभिनव योजना एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत विभागीय समस्त छात्रावासों में वृक्षारोपण कराया जा रहा है। इस अवसर पूर्व विधायक प्रद्युम्र सिंह लोधी, भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम,भाजपा नेता सुनील मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शशिकांत अग्रिहोत्री, रवि त्रिपाठी सहित संभागीय उपायुक्त डॉ. प्रियंका राय, उत्कृष्ट बालक छात्रावास अधीक्षक धनकुमार जैन, अरुण सक्सेना, अधीक्षिका सावित्री अहिरवार, समिल कुमार गौतम, रत्नेश अहिरवार एवं समस्त विभागीय स्टाफ उपस्थित रहे।