हरपालपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव ने नामांकन प्रक्रिया के बाद जोर पकड़ लिया है। सभी प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिये जनसंपर्क करने में जुटे हैं। वहीं चुनाव में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाये रखने के लिये कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी संदीप जीआर द्वारा एमपी बॉर्डर सहित जिले की अन्य सीमाओं पर एफएसटी टीम द्वारा सघन जाँच के आदेश दिये हैं लेकिन इस आदेश के बाद हरपालपुर एमपी-यूपी बॉर्डर पर दिन के समय एफएसटी नदारत रहती है।
दोपहर के समय इस अंतर्राज्यीय नाका पर कोई भी अधिकारी कर्मचारी पुलिस बल नही रहता है। ऐसे में इस बॉर्डर से आने जाने वाले वाहनों पर नजऱ रखने जाँच में लापरवाही सामने आ रही है। जबकि बीते दिनों एफएसटी टीम द्वारा एक पिकअप वाहन से जांच के दौरान 3 लाख 10 हजार जब्त करने की कार्यवाही की गई। जांच टीम नदारत रहने के चलते दोपहर में वाहन बिना जाँच के इस अंतर्राज्यीय सीमा से गुजर रहे हैं। बॉर्डर पर सुबह शाम ही एफएसटी टीम के सदस्य नजऱ आते हैं।