20 दिसम्बर को हड़ताल पर रहेंगे एमआर, राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारियों पर किया गया अधिवेशन
छतरपुर। मेडिकल एवं सेल्स रिप्रजेनटेटिव यूनियन छतरपुर इकाई का द्विवार्षिक अधिवेशन रविवार को जटाशंकर पैलेस में सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन को प्रदेश सचिव वीरेन्द्र सिंह रावल एवं प्रदेश संयुक्त महासचिव सौरभ मिश्रा ने संबोधित किया। अधिवेशन में 20 दिसम्बर को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
इन मांगों को लेकर होगी हड़ताल
20 दिसम्बर को होने वाली हड़ताल में सभी चार श्रम सहिताओं को वापस लेने, 44 श्रम कानूनों को पुन: प्रभावी करने, सेल्स प्रमोशन एम्पलाईज एक्ट को लागू करने की मांग की जाएगी। यूनियन ने मांग की है कि दवा प्रतिनिधियों को अस्पतालों में कार्य करने से न रोका जाए, साथ ही साथ न्यूनतम वेतन 26 हजार रूपए घोषित किया जाए, 8 घंटे का कार्य घोषित किया जाए एवं सेक्शन 2(5) में सेल्स प्रमोशन को जोड़ा जाए जिससे सेल्स प्रमोशन एम्पलाईज को कामगार का दर्जा मिल सके।
अनुभव तिवारी बने अध्यक्ष, ओमप्रकाश बने सचिव
अधिवेशन में सचिव प्रतिवेदन एवं कोषाध्यक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत कर चर्चा के बाद ध्वनिमत से पारित किया गया। चुनाव अधिकारी अतुल दुबे द्वारा चुनाव सम्पन्न कराए गए जिसमें अनुभव तिवारी को अध्यक्ष, अशोक अनुरागी उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश नामदेव सचिव, भान सिंह यादव, ताहिर मिर्जा सहसचिव, वैभव तिवारी कोषाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रशांत नायक, रोहित दुबे, रविन्द्र नामदेव, महेश नामदेव, संतोष शर्मा, सनी देओल, राजेन्द्र सोनी में नियुक्त किया गया है।