शहर में ताजिया निकालकर मनाया मोहर्रम का पर्व
छतरपुर। बुधवार को छतरपुर शहर के मुस्लिम समाज ने ताजिया निकालकर मातमी पर्व मोहर्रम को परंपरागत तरीके से मनाया। इस मौके पर शहर के अलग-अलग इलाकों से करबला की याद में ताजिया निकाले गए। सभी ताजिया सबसे पहले चौक बाजार पर एकत्रित हुए इसके बाद चौक बाजार से महलों पर पहुंचे तदोपरांत छत्रसाल चौक के बाद ताजियों का विसर्जन किया गया। इस मौके पर शहर के मुस्लिम समाज के लोग करबला के शहीदों हसन और हुसैन की शहादत को याद करते रहे। कई स्थानों पर ताजिया में शामिल लोगों को स्वल्पाहार कराया गया। ताजिया को लेकर शहर में पुलिस की चौकस व्यवस्था बनी रही। पुलिस के वज्र वाहन सहित सैकड़ों पुलिसकर्मी सड़क पर तैनात रहे।