टीएल बैठक में कलेक्टर ने अधिकारी-कर्मचारियों को दिए दिशा-निर्देश
छतरपुर। सोमवार को कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में टीएल प्रकरणों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में एडीएम मिलिंद नागदेवे, अनुविभागीय अधिकारी, जनपदा सीईओ, सीएमओ नगरीय निकाय सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री जैसवाल ने समय सीमा के प्रकरणों को देखा और निराकरण के लिए निर्देशित किया। साथ ही डुप्लीकेट समग्र में सीईओ छतरपुर को विलोपन कराने के लिए निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री जैसवाल ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किए जाने वाले कार्यों में सभी एसडीम को हफ्ते में बैठक लेकर समीक्षा करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी विभागों को समन्वय से कार्य कर अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पूर्व में स्वीकृत अपूर्ण खेत तालाब, अमृत सरोवर 2.0 अंतर्गत नवीन स्वीकृत खेत तालाब के निर्माण, कुआं रिचार्ज के कार्य, ऐतिहासिक तालाबों, जल स्रोतों एवं देवालयों की सफाई एवं जीर्णाेद्धार आदि के कार्यों की समीक्षा करते हुए और जनपद सीईओ को अधिक कार्य लेने एवं तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति में गति लाने के निर्देश दिए। साथ ही जल संसाधन विभाग को नहरों एवं बांधो के एरिया को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं नहरों अंतिम छोर पर कि.मी स्टोन निर्मित करने के निर्देश दिए। साथ ही पीएचई विभाग को समस्त एकल नल जल परियोजनाओं की जियो टेगिंग, पेयजल स्रोतों के संरचना निर्माण, पाइप लाइन लीकेज व टपकते नल सुधारना एवं उद्यानिकी विभाग को स्प्रिंकलर एवं ड्रिप सुविधा प्रदान करने पौधारोपण के लिए पौधे आदि कार्यों के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने जल गंगा संवर्धन अभियान कार्य की समीक्षा नही करने पर पीओ डूडा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर पालिका  छतरपुर के उजड़े बाग बगीचों को हरित में बदलने के लिए शहर के बीच एक जमीन को चिन्हित कर पौधरोपण कराने के निर्देश दिए। साथ ही अन्य निकायों को भी पौधरोपण कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने नल पाइप लाइन सुधारने संबंधी आदि के कार्यों को करने के भी निर्देश दिए।  कलेक्टर ने नपा बिजावर को पार्कों के सुधार कार्य करने एवं अर्बन फॉरेस्ट्री विकसित करने, नपा चंदला को जीर्णोद्धार होने योग्य तालाबों को चिन्हित कर कार्य कराने, साथ ही बारीगढ़ में जगह चिन्हित कर शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। महाराजपुर निकाय अंतर्गत अतिक्रमण को मुक्त कराकर फॉरेस्ट्री विकसित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि शालाओं में पानी की टंकी की व्यवस्था कराएं। उन्होंने जन अभियान परिशद को जल संरक्षण के लिए निरंतर जन चौपालों एवं जन जागरुकता कार्य चलाने के लिए कहा। साथ ही राजस्व विभाग को अमृत सरोवर और तालाबों को अभिलेख में दर्ज करने के लिए कहा। उन्होंने इस अभियान एसडीएम, जनपद सीईओ एवं सीएमओ को सतत् समीक्षा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उपसंचालक कृषि को अनुपस्थित होने एवं बैठक में उपस्थित हुए प्रतिनिधि द्वारा अभियान की सही जानकारी न देने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
उपार्जन केन्द्र पर सभी व्यवस्थाएं रहे सुनिश्चित
फसल उपार्जन केन्द्रों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने खरीदी केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम एवं तहसीलदार को उपार्जन केंद्रों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही पर्याप्त वारदानों, एफएक्यू, पानी, टैंक, ऑपरेटर एवं भुगतान पत्रक आदि सुनिश्चित कर और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने घुवारा, छतरपुर, गौरीहर एवं बिजावर अंतर्गत राजस्व अधिकारियों को शतप्रतिशत उपार्जन पंजीयन के सत्यापन कराने के निर्देश दिए।
शॉकोज और पेनाल्टी लगाने के निर्देश
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की 50 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों में कृषि विभाग की खराब स्थित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि 1-1 व्यक्ति के बात शिकायतों को बंद कराएं। साथ ही राजस्व विभाग की नॉन अटेंडेड शिकायतें होने एवं डी ग्रेड में होने पर संबंधित राजस्व अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने 500 एवं 1000 दिवस की लंबित शिकायतों को गंभीरता से देखते हुए बंद कराने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए और आगामी समाधान ऑनलाइन की चयनित शिकायतों जिसमें प्रसूति सहायता, बिजली, जल जल योजना, पीएम आवास ग्रामीण की शिकायतों को प्राथमिकता से बंद कराने के लिए कहा। कलेक्टर ने सीएम हाउस एवं सीएम मॉनिट की शिकायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित शिकायतों के प्रतिवेदन प्राथमिकता से भेजने के निर्देश दिए। साथ ही लोक सेवा गारंटी अंतर्गत समय सीमा से बाहर होने पर लंबित आवेदन में दो लोगों पर पेनाल्टी अधिरोपित करने के निर्देश दिए।
ई-ऑफिस प्रणाली के क्रियान्वयन के निर्देश
कलेक्टर ने समग्र ई केवाईसी की समीक्षा करते हुए पीओडूडा को निकायों  से प्रतिदिन प्रगति की रिपोर्ट प्राप्त करने के निर्देश दिए। साथ ही लागू ई ऑफिस प्रणाली के क्रियान्वयन के लिए सभी विभागों के अधिकारीयों को निर्देश दिए कि सभी कर्मचारियों की ईमेल आईडी बनवाएं। जो ऑफिस में ऑन बोर्ड होना है। उन्होंने कहा सभी अधिकारी इसे फॉलो करें इसके माध्यम से विभागों की फाइल्स ऑनलाइन आगे बढ़ेंगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं ड्रग इंस्पेक्टर को नमूने लेने और प्रभावी कार्यवाही के निर्देश, कम प्रगति पर वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश
सिविल सर्जन को ऑक्सीजन पाइप लाइन के संबंध में नोटिस
कलेक्टर ने खाद्य एवं औषधि मानकों के तहत प्राप्त किए गए नमूनों की समीक्षा करते हुए कहा कि लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति नही होने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी की कारण बताओ नोटिस जारी कर क्यों न एक वेतन वृद्धि रोकी जाए। कलेक्टर ने ड्रग इंस्पेक्टर को भी निरंतर नमूने लेने की कार्यवाही करने और विशेषरूप से सैंपलिंग फेल होने पर कार्यवाहियां करने के निर्देश दिए। साथ ही एसडीएम को निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अनुपस्थित डीएचओ की एक दिन के अवैतनिक करने के निर्देश एवं सिविल सर्जन को वार्डाे में ऑक्सीजन पाइप लाइन के प्रकरण में शोकॉज जारी करने के निर्देश दिए।