नगर पालिका कार्यशाला का हुआ आयोजन, गठित की गई समिति

छतरपुर। नगर पालिका परिषद छतरपुर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत आत्मनिर्भर वार्ड के लिये कार्यशाला का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योति चौरसिया द्वारा किया गया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री माधुरी शर्मा ने बताया कि पैराडाइज कॉलोनी को आत्मनिर्भर वार्ड बनाने के लिए महिलाओं एवं नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गीला एवं सूखा कचरा स्त्रोत स्थल पर पृथक-पृथक वाहन में डालने का अनुरोध किया।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता पूर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी डीडी तिवारी ने बताया कि आत्मनिर्भर वार्ड के लिये वार्ड के लोगों की एक समिति गठित की जायेगी जिसमें समिति के संयोजक वार्ड पार्षद रहेंगे उनके सहयोग से वार्ड को साफ स्वच्छ बनाने के लिये सफाई श्रमदान अभियान चलाया जायेगा। वार्ड के लोग सूखा एवं गीले कचरे के लिये दो डस्टबिन का उपयोग करेगे वार्ड में ही स्थलीय कम्पोस्टिंग पिट बनाकर सम्पूर्ण गीले कचरे से खाद बनायी जायेगी एवं सूखा कचरे का संग्रहण कर कचरा प्रसंस्करण केन्द्र भेजा जायेगा। वार्ड में निर्मित पार्क को प्लास्टिक अपशिष्ट का उपयोग कर सजाया एवं सुन्दर बनाया जावेगा उक्त वार्ड शहर के सबसे साफ एवं पॉलीथिन कचरा मुक्त वार्ड होगा तथा नेकी की दीवार पुस्तक बैंक, बर्तन, खिलौना, जूता, थैला बैंक नेकी की दीवार कार्यक्रम वार्ड के लोगों के सहयोग से चलाये जाएंगे। वहीं वार्ड क्रमांक 18 पार्षद प्रतिनिधि अरविन्द्र वर्मा ने पैराडाइज को आत्मनिर्भर वार्ड बनाने में सभी से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर वार्ड समिति का अध्यक्ष मनोज जैन को सर्व सहमति से बनाया गया। उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती बबीता जैन एवं सचिव श्रीमती रूपाली अग्रवाल को नियुक्त किया गया। तथा 15 सदस्यीय समति गठित की गई। नोडल अधिकारी नीतेश चौरसिया ने कहा कि गीले कचरे से पार्क के पास वर्मी कम्पोस्ट पिट बनाकर खाद तैयार की जाएगी, जिसका उपयोग इसी वार्ड के बगीचे एवं पेड़-पौधों में उपयोग किया जाएगा। इस अवसर पर स्वच्छता निरीक्षक संजेश नायक ने कहा कि वार्ड समिति और नगरपालिका सबसे स्वच्छ वार्ड बनाने के लिए श्रमदान कार्यक्रम चलाएगी। इस अवसर नपा कर्मचारी तथा समिति के सदस्य श्रीमती साक्षी सिन्हा, कविता साहू, सीताराम साहू, शुभ्रा मिश्रा, सीमा दुबे, मंजू कश्यप, प्रतिमा पाण्डेय, निहारिका खरे, सविता दुबे, माला पाठक, विनीता चौरसिया उपस्थित रही। सभी को आत्मनिर्भर वार्ड बनाने में योगदान करने, कपड़े का थैला का उपयोग करने तथा स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रमों में सहभागिता संबंधी शपथ दिलाई गई।