नपा ने शिविर लगाकर हितग्राहियों को किया लाभान्वित
छतरपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दूसरे चरण अंतर्गत शनिवार को शहर में दो स्थानों पर शिविर लगाए गए। शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए स्टॉल लगाए गए और हितग्राहियों को योजनाओं के लाभ से लाभान्वित किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पीएम स्वनिधि, कृषि विकास सेवाएं, पशु विभाग की योजनाएं, आयुष्मान सहित विभिन्न योजना शामिल हैं। शिविर के दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने नपाध्यक्ष ज्योति चौरसिया और सीएमओ माधुरी शर्मा के निर्देशन में 15 से 18 फरवरी तक वार्डो में शिविर आयोजित किए जा रहे है। शनिवार की सुबह 9 बजे से प्रताप सागर तालाब के पास चौपाटी में और दोपहर 2 बजे से पुराने रोजगार कार्यालय के पास शिविर का आयेाजन किया गया। इस दौरान दोनों शिविरों में पीएम स्वनिधि योजना, पेंशन योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, श्रम कार्ड योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। साथ ही विश्वकर्मा येाजना, उज्जवला योजना, पीएम आवास योजना सहित नगर पालिका से संबधित योजनाओं के आवेदन लिए गए। कुछ शिकायती आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया, सीएमओ माधुरी शर्मा, उपाध्यक्ष विकेंद्र बाजपेई, नारायण काले, दिलीप रैकवार, रेखा सुनील वर्मा, अब्बास अली, आजाद अली, अल्का जयराम दुबे और नगर पालिका से स्वच्छता निरीक्षक संजेश नायक, कार्यक्रम नोडल सीपी गुप्ता के साथ अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। रविवार को सुबह 9 बजे देरी रोड स्थित बीड़ी कॉलोनी हरिजन छात्रावास में शिविर लगाया जाएगा।