छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय,छतरपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय साहसिक शिविर में सम्मिलित होने के लिए दल रवाना हुआ ।यह राष्ट्रीय साहसिक शिविर का आयोजन हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा अटल बिहारी बाजपेई माउंट्रेनिंग इंस्टिट्यूट हाटकोटि हिमाचल में 8 से 17 दिसंबर 23 तक आयोजित किया जा रहा है। भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल के पत्र अनुसार मध्य प्रदेश राज्य से पांच छात्र व पांच छात्राएं राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवक शिविर में प्रदेश से सहभागिता करेंगे। इस शिविर में मध्य प्रदेश के दल प्रभारी के रूप में शासकीय कॉलेज बक्सवाहा छतरपुर के कार्यक्रम अधिकारी अवधेश प्रताप सिंह का चयन किया गया है। स्वयं सेवकों में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के सागर से पवन पटेल, दमोह से निवेश प्रसाद, टीकमगढ़ से योगेश रैकवार, निवाड़ी से महफीस बानो और छतरपुर यूटीडी से आस्था अहिरवार और बक्सवाहा से प्रतीक्षा यादव का चयन किया गया है। सभी चयनित  स्वयं सेवकों को महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर की कुलपति प्रो शुभा तिवारी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा की विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ बहादुर सिंह परमार ने सभी को शुभकामनाएं दी। बधाई प्रेषित करते हुए विश्वविद्यालय रासेयो कार्यक्रम प्रभारी भारती सिंह ने बताया कि यह शिविर 10 दिवसीय होता है, जिसमें स्वयं सेवकों को साहसिक शिविर में की जाने वाली गतिविधियां  जैसे रॉक क्लाइमिंग, रिवर क्रॉसिंग  एवं आपदा से संबंधित गतिविधियों का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इससे स्वयं सेवकों को अच्छा अनुभव प्राप्त होगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय रासेयो परिवार से शिवम सुल्लेरे वरिष्ठ स्वयंसेवक दीपक कुशवाहा, हेमराज,अजय, संजय, नेहा, रश्मि व स्वयं सेवकों के परिवारजनों ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रदान की है।