बॉलीवाल की नेशनल चैम्पियनशिप में खेलेंगे छतरपुर के पांच खिलाड़ी
छतरपुर। जिले के पांच खिलाड़ी बॉलीबॉल की नेशनल प्रतियोगिता में खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। इंडियन गेम्स एंड स्पोर्टस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 11वीं नेशनल वॉलीबाल प्रतियोगिता 15 और 16 अक्टूबर को आईपीएस कॉलेज ग्वालियर में आयोजित की जा रही है जिसमें एक्सीलेंस स्कूल के तीन खिलाडिय़ों प्राची साहू, देशना जैन, अभिषेक अहिरवार का चयन किया गया है वहीं चैतन्य मिश्रा एवं श्रद्धा सोनी भी चयनित होकर नेशनल प्रतियोगिता में अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। पांचों खिलाड़ी नेशनल चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को ग्वालियर रवाना हो गए हैं। गौरतलब है कि इन खिलाडिय़ों ने बॉलीबाल का प्रशिक्षण एक्सीलेंस स्कूल से सेवानिवृत्त खेल प्रशिक्षक बृजेंद्र द्विवेदी के मार्गदर्शन में प्राप्त किया है। सेवानिवृत्त खेल प्रशिक्षक भारत भूषण मिश्रा एवं बृजेंद्र द्विवेदी ने चयनित खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।