नेशनल टैलेंट हंट परीक्षा में 2896 विद्यार्थी हुए सम्मिलित
छतरपुर। श्री कृष्णा विश्वविद्यालय में 06 जनवरी को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2024 का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय में हर वर्ष यह परीक्षा आयोजित की जाती है। इस वर्ष की नेशनल टैलेंट हंट परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इस परीक्षा में छतरपुर जिले के सभी 8 ब्लॉक छतरपुर, राजनगर, नौगाव, लवकुशनगर, गौरिहार, बड़ामलहरा, बकस्वाहा और बिजावर के विभिन्न विद्यालय के 12 वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राऐं सम्मिलित हुए। अत्यधिक ठंड होने के बावजूद भी प्रात:10 बजे से विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय में आना शुरु कर दिया तथा 11:30 बजे तक सभी परीक्षार्थी उपस्थित हो चुके थे। परीक्षा का समय 12:30 से 02 बजे के मध्य का था। सभी ब्?लॉकों से विधार्थियों के आवागमन के लिए विश्वविद्यालय ने अपनी बसें मुहैया कराईं। इस परीक्षा में छतरपुर जिले के सभी आठ ब्लॉक से 2896 विधार्थी सम्मिलित हुए। इनके साथ 150 से अधिक शिक्षक और 350 से अधिक अभिभावक उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में सामान्य अध्ययन के अंतर्गत- विज्ञान, भूगोल, इतिहास, कम्प्यूटर, गणित, हिंदी, सामान्य ज्ञान, तर्क शक्ति से सम्बन्धित 100 प्रश्न पूछे गए। जिन्हें हल करने के लिए 90 मिनट का समय निर्धारित किया गया । इस परीक्षा में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गए। समस्त विद्यार्थियों, शिक्षक और अभिभावकों के लिए के लिए भोजन व्यवस्था की गई। विद्यार्थियों के लिए नर्सिंग विभाग की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। इस टैलेंट हंट परीक्षा-2024 का परीक्षा परिणाम प्रत्येक ब्लॉक के अनुसार शीघ्र ही घोषित किया जायेगा जिसमें ब्लॉक के अनुसार मेरिट में शीर्ष दस स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ विशेष उपहार एवं नकद राशि प्रदान की जायेगी। इस परीक्षा में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को श्री कृष्णा विश्वविद्यालय में किसी भी विभाग के कोई भी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर निर्धारित शुल्क में निश्चित फीसदी की छूट भी दी जायेगी। परीक्षा देने के उपरांत विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के सभी विभागों का भ्रमण किया और 12वीं के बाद किस पाठ्यक्रम में प्रवेश लें, क्या करें आदि प्रश्नों की जिज्ञासा को शांत करने के लिए प्रत्येक विभाग के द्वारा कैरियर काउंसलिंग की गई। जिसमें विभाग के प्राध्यापकों ने विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. बृजेन्द्र सिंह गौतम, चैयरमेन डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह गौतम, कुलपति डॉ. अनिल कुमार धगट, उपकुलपति गिरीश त्रिपाठी एवं कुलसचिव विजय सिंह ने इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए परीक्षा आयोजन समिति के साथ साथ विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों की प्रशंसा की।