छतरपुर। नौगांव थाना पुलिस ने रविवार को दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर हार-जीत के दाव लगा रहे 8 जुआरियों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही की है। बताया गया है कि मुखबिर की सूचना पर पहली कार्यवाही नौगांव पुलिस द्वारा थाना के हटवारा में हुई, जहां कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। यहां पुलिस ने घेराबंदी कर ताश के पत्तों और 52 सौ रुपए के साथ 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया। वहीं दूसरी कार्यवाही ढीमरन तलैया के पास की गई। यहां से पुलिस ने 4 जुआरियों को ताश के पत्तों और 32 सौ रुपए के साथ पकड़ा। सभी जुआरियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्यवाही में नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह के अलावा सहायक उपनिरीक्षक सीताराम, प्रधान आरक्षक देवीदास, अरविन्द शर्मा, मनीष त्रिपाठी, रामराज सिंह, आरक्षक जीतेन्द्र, राजू, हरदीन, बृजलाल, मुकेश बिल्थरे, हरेन्द्र अजय साहू, यादवेन्द्र सिंह, आदित्य सिंह, कमल सेंगर और नीलेशकांत की सराहनीय भूमिका रही।
नियमविरुद्ध तरीके से बजाए जा रहे ध्वनि विस्तारक यंत्र जप्त
नौगांव थाना पुलिस को क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर नियमविरुद्ध तरीके से ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाए जाने की सूचना मिली थी, जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दोनों स्थानों पर दबिश देकर दो ध्वनि विस्तारक यंत्रों को जप्त कर लिया। बताया गया है कि कस्बा भ्रमण के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि नगर के बिलहरी रोड एवं साईं पैलेस के समीप पर चल रहे शादी समारोहों में नियमों का उल्लंघन करते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जा रहा है। पुलिस ने दोनों स्थानों पर दबिश देकर डीजे संचालकों से अनुमति संबंधी दस्तावेज मांगे लेकिन जब संचालक दस्तावेज नहीं दिखा सके तो दोनों यंत्रों को जप्त कर धारा 188 एवं कोलाहल अधिनियम 7/15 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।