नौगांव। नगर में चल रहे 68वें मेला वीक अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला शनिवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच हुआ। इस मुकाबले में नोएडा की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए खिताबी जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच नोएडा टीम के सचिन भाटी रहे जबकि  मैन ऑफ द सीरीज का खिताब नोएडा के ही अभय चौहान को दिया गया।
प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी अभिषेक टीनू पटेरिया और क्रीड़ा सभापति ताहिर मंसूरी ने बताया कि फाइनल मुकाबले में ग्रेटर नोएडा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 126 रन बनाए थे। ग्रेटर नोएडा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सिद्धार्थ भाटी और प्रतीक नमन ने 26-26 रन बनाए जबकि मोनू शुक्ला ने 21 रन और अभिषेक मावी ने 18 रनों का योगदान दिया। पहली पारी में नोयडा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकित नागर और दिव्यांश ने 2-2 विकेट तथा लाकेश नागर और सुमित गोली ने 1-1 विकेट हासिल किया। 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा की ओर से सचिन भाटी ने नाबाद 50 और अभय चौहान ने शानदार 49 रन बनाए। वहीं इस पारी में ग्रेटर नोएडा के गेंदबाज मोनू शुक्ला को 2 मिले, शेष बॉलरों को कोई सफलता नहीं मिली। नोएडा की टीम ने मात्र 16 ओवरों में 8 विकेट के रहते खिताबी जीत हासिल कर ली।
फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि महाराजपुर विधायक कामाख्या प्रताप सिंह, छतरपुर विधायक ललिता यादव, बिजावर विधायक राजेश शुक्ला मौजूद थे। अतिथियों ने फाईनल मुकाबले के मैन ऑफ दा मैच नोएडा के खिलाड़ी सचिन भाटी, मैन ऑफ दा सीरिज अभय चौहान और बेस्ट बोलर पुलकित चौहान को पुरस्कृत कर उनके खेल की सराहना की। उपविजेता टीम को 50 हजार तथा विजेता टीम को एक लाख रुपए की नगद राशि के साथ ट्राफी प्रदान की गई। संपूर्ण प्रतियोगिता में सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने के लिए एसडीओपी चंचलेश मरकाम और थाना प्रभारी सतीश सिंह को सम्मानित किया गया। इस मौके पर एडवोकेट सन्नो सक्सेना ने छतरपुर और बिजावर विधायक से स्टेडियम के लिए विधायक निधि से राशि मांगी थी जिस पर दोनों विधायकों ने 5-5 लाख की विधायक निधि देने का ऐलान किया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अनूप तिवारी, उपाध्यक्ष दौलत तिवारी, जनपद अध्यक्ष हेमलता पाठक, पूर्व विधायक मानवेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक पुष्पेन्द्रनाथ पाठक, सुभाष दीक्षित, नगर पालिका सीएमओ नीतू सिंह, नगर पालिका के अलावा सभी पार्षदगण, अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। प्रतियोगिता के दौरान पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था।