दहेज हत्या के मामले में सभी आरोपी नहीं हुए गिरफ्तार

दिवंगत बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाने पहुंचा पिता
छतरपुर। सिटी कोतवाली थाना में दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले को लेकर एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती आवेदन दिया है। फरियादी का आरोप है कि उसकी बेटी की दहेज के लिए हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं की गई है।
संतोष कुमार राजपूत, निवासी सिजवाहा, थाना श्रीनगर, जिला महोबा, उत्तर प्रदेश ने बताया कि उनकी बेटी पूजा राजपूत उम्र 23 वर्ष का विवाह 2023 में छतरपुर के विश्वनाथ कॉलोनी निवासी मयंक राजपूत के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही पूजा को उसके पति मयंक राजपूत, सास रज्जाबाई और भाभी प्रीति द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त किया जा रहा था। संतोष कुमार का आरोप है उक्त लोगों ने एक दिन उनकी बेटी को जहरीला पदार्थ खिलाकर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में गत अप्रैल माह में सिटी कोतवाली थाना में दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने पूजा के पति मयंक राजपूत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन सास रज्जाबाई और भाभी प्रीति की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है। संतोष कुमार ने अपने परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती आवेदन देकर बाकी दो आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है और अपनी बेटी को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।