खजुराहो। देश के एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं और उससे यात्री संतुष्ट हैं या नहीं, इस बात के सर्वे का नतीजे सामने आ गए हैं। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की ओर से ये सर्वे किया गया था। इस सर्वे में मध्य प्रदेश के खजुराहो एयरपोर्ट ने बाजी मारी है। एमपी में खजुराहो एयरपोर्ट ने मध्यप्रदेश के सभी घरेलू एयरपोर्ट को पीछे छोड़ते हुए प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर लिया है।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने देश में संचालित 63 हवाई अड्डों पर ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण की रिपोर्ट जारी कर दी है। जिसमें खजुराहो एयरपोर्ट को देश में 8वां और मध्यप्रदेश में पहला स्थान मिला है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश में संचालित ग्वालियर हवाई अड्डे को 10वां, भोपाल एयरपोर्ट को 15 वां और जबलपुर को 22वां स्थान प्राप्त हुआ है। खजुराहो एयरपोर्ट निदेशक संतोष सिंह के कार्यकाल में यह लगातार दूसरी बार खजुराहो एयरपोर्ट प्रथम स्थान पर आया है, निश्चित रूप से उनकी मेहनत और लगन का ही यह एक नतीजा है कि खजुराहो एयरपोर्ट को देश के सर्वोत्तम एयरपोर्ट में गिना जा रहा है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में कुछ और नई कनेक्टिविटी खजुराहो को मिलेंगे जिसमें चित्रकूट और दतिया शामिल है।