खजुराहो। जनपद पंचायत राजनगर द्वारा रविवार 16 फरवरी 2025 को खजुराहो के टूरिस्ट विलेज मैरिज गार्डन में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने सभी वर,वधुओं को आशीर्वाद दिया साथ ही प्रत्येक दुल्हन को एक एक साड़ी उपहार स्वरूप भेंट की। इस मौके पर विधायक अरविंद पटेरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा सरकार समाज के सभी वर्गों के हितों की चिंता करती है,गरीब बहन बेटियों के विवाह संस्कार उनकी सरकार जिम्मेवारी से कर रही है,जिससे लड़की की मां बाप उसे बोझ न समझें,इस विवाह आयोजन को हमने गरिमापूर्ण बनाया जिससे इसे औपचारिक न समझा जाए,उनकी सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम समाज के अंतिम पात्र हितग्राही को लाभ दिलाने कृत संकल्प है।
जनपद पंचायत के सीईओ राकेश कुमार शुक्ला ने बताया कि इस आयोजन में लगभग 200 बेटियों के विवाह संपन्न हुए हैं,जिन्हें सभी धार्मिक रीति रिवाज के साथ संपन्न कराया गया साथ ही वर और वधु के सभी रिश्तेदार तथा परिजनों को स्वरुचि भोज भी दिया गया,उक्त आयोजन में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सभी नव वधुओं को 49-49 हजार रुपए के सौंपे बैंकर्स चेक दिए गए,इसके पूर्व आयोजन में एक साथ 10 - 10 दूल्हों की घोड़ों पर भव्य बारात निकाली गई जिसमें वर के परिजनों के साथ जनपद पंचायत परिवार के लोग बाराती बने और आतिशबाजी के साथ बैंड बाजे तथा डी.जे.की धुन पर नाचते हुए विवाह स्थल पहुंचे। इस अवसर पर राजनगर एसडीएम प्रशांत अग्रवाल, खजुराहो टी.आई.अरविन्द सिंह दांगी, जनपद अध्यक्ष प्रेम बाई कुशवाहा, उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र अवस्थी, मुकेश पाण्डे, खजुराहो नप अध्यक्ष अरुण पप्पू अवस्थी, खजुराहो भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव सिंह बघेल, कमलेश पटेल, शशिकांत अग्निहोत्री, गौरव अग्रवाल, लोकपाल सिंह, श्याम बाबू त्रिवेदी, आशाराम पाल, मनीराम कुशवाहा, बृजेन्द्र तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव संजय मिश्रा ने किया। जनपद पंचायत राजनगर का अभी तक का सबसे बड़ा आयोजन रहा,जिसमें जनप्रतिनिधियों सहित एक साथ लगभग 12 हजार से अधिक लोगों की उपस्थिति रही।