छतरपुर। राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार जिला शिक्षा केंद्र छतरपुर द्वारा स्थानीय शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. क्रमांक 1 छतरपुर के सभाकक्ष में कलेक्टर पार्थ जैसवाल एवं सी.ई.ओ. जिला पंचायत तपस्या परिहार के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जिला स्तर पर चयनित कक्षावार एवं विषयवार प्रथम स्थान प्राप्त 32 विद्यार्थियों को ट्रैकसूट, कैप, स्कूल बैग, पानी बोतल, लंच बॉक्स, ज्योमेट्री बॉक्स, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र तथा विद्यार्थियों के मार्गदर्शी शिक्षकों को भी स्मृति व प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने उपस्थित छात्र, अभिभावक एवं मार्गदर्शी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहां कि जिला स्तरीय ओलम्पियाड में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर निश्चित रूप से आप बधाई के पात्र है परन्तु इस सफलता को सिर पर न चढ़ाए और निरन्तर प्रयास करते रहे भविष्य की सभी परीक्षाओं में अब्बल स्थान प्राप्त करते हुए जीवन में सफलता अर्जित करें। सी.ई.ओ. जिला पचायत तपस्या परिहार ने सभी बच्चों को सुखद एवं सफल भविष्य हेतु मंगल कामनाये प्रदान करते हुए शिक्षकों से विद्यालय के सार्वजनिक कार्यक्रम एवं पी.टी.एम. बैठक में इन बच्चों की चर्चा करते हुए सभी बच्चों एवं अभिभावकों को प्रोत्साहित किया जायें। डी.पी.सी. अरूण शंकर पाण्डेय ने कहां कि शिक्षकों द्वारा इन बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाये, और इनके मार्गदर्शी शिक्षक इन बच्चों को तराश्ते हुए इन्हें आगे बढ़ाने हेतु सभी संभव प्रयास करें। उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एस.के. उपाध्याय ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके पश्चात कलेक्टर के साथ सभी छात्र/छात्राओं की ग्रुप फोटो ली गई। समारोह के दौरान बच्चों, अभिभावकों एंव शिक्षकों द्वारा मंच से अपने अनुभव साझा किए गए। ए.पी.सी. अकादमिक नीरज खरे ने बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार सत्र 2024-25 में 24 दिसंबर 2024 को जन शिक्षा केंद्र स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें जिले में कक्षा 2 से आठवीं तक के 36697 विद्यार्थियों ने सहभागिता की थी। इनमें से 22 एवं 23 जनवरी 2025 को आयोजित जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता में 4696 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कक्षावार एवं विषयवार चयनित 32 विद्यार्थियों को, उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।
राज्य स्तर पर यह बच्चे होंगे शामिल
ओलम्पियाड जिला स्तरीय सम्मान समारोह के पश्चात राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल के द्वारा 20 एवं 21 मार्च 2025 को राज्य स्तरीय अंग्रेजी ओलम्पियाड सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिले के 07 छात्रों का चयन हुआ जिसमें जिले से आशी पाल, अभिराज सिंह यादव, दीक्षा द्विवेदी,सृष्टी पटेल, प्रज्ञा जाटव, आर्या तिवारी एवं  अनुश्री मिश्रा को सम्मानित किया जायेगा। जिला स्तर से 07 छात्र उनके अभिभावक एवं मार्गदर्शी शिक्षक भोपाल जायेंगे। इन 07 विद्यार्थियों के चयन होने से प्रदेश स्तर पर छतरपुर जिले का नाम रोशन हुआ है। जिला स्तरीय ओलम्पियाड प्रतियोगिता में अनुश्री मिश्रा,  शासकीय उ.मा.वि. झमटुली के गणित, संस्कृत, हिन्दी एवं अंग्रेजी चार विषयों में प्रथम रही, इसी प्रकार आस्था उपाध्याय, नवीन माध्यमिक शाला मनकारी गणित एवं हिन्दी एवं ओम नारायण अग्रवाल मॉडल स्कूल बड़ामलहरा ने सा.विज्ञान एवं विज्ञान में प्रथम रहे हैं। जिला स्तरीय सम्मान समारोह में डी.पी.सी. अरूण शंकर पाण्डेय, जिला नोडल अधिकारी ए.पी.सी. अकादमिक नीरज खरे, बी.ए.सी. संजय कुमार चतुर्वेदी, संकुल सह-समन्वयक जय नारायण खरे,सी.ए.सी. रूचि सिंह परिहार, दानबहादुर पटेल, हरिओम सेन का सहयोग रहा।