छतरपुर। पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा मोबाइल गुम होने संबधी आवेदन प्राप्त होने पर मोबाईल खोजने हेतु निर्देशित किया गया था। साथ ही वित्तीय धोखाधड़ी के आवेदनों पर भी कार्यवाही हेतु निर्देश दिए हैं। साइबर सेल एवं विभिन्न थानों की पुलिस टीम द्वारा मोबाइल गुम होने संबंधी प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हेतु विभिन्न कम्पनियों के 24 मोबाइल को ट्रेस कर बरामद किया गया।
मंगलवार को धनतेरस पर्व के उपलक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में करीब 04 लाख रुपये कीमत के 24 मोबाइल फोन मोबाइल धारकों को लौटाए।  मोबाइल फोन विभिन्न कंपनियों (सैमसंग, वनप्लस, रेडमी, रियलमी, इनफिनिक्स, ओप्पो, वीवो इत्यादि) के हं।  बरामद किये गये उक्त मोबाइल छात्र-छात्राओं, नर्स, अध्यापक, शासकीय सेवक, मजदूर व किसान आदि के थे जिन्हें पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हें प्रदान किया गया। उक्त सभी मोबाइल फोन को विभिन्न जिलों से ट्रेस किया जाकर बरामद किया गया है। सभी मोबाइल फोन स्वामियों द्वारा मोबाइलो फोन के वापस मिलने पर पुलिस टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस मौके पर सीएसपी अमन मिश्रा, उ.नि. किशोर पटेल प्रभारी सायबर सेल, प्र. आर. किशोर कुमार, आर. धर्मराज, विजय सिंह, राजीव सिंह, मयंक यादव, सभी मोबाइल स्वामी एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।