प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा की संभाग स्तरीय बैठक संपन्न
खजुराहो। पूर्व प्रधानमंत्री एवं केन-बेतवा लिंक परियोजना की परिकल्पना के सूत्रकर पंडित अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिवस पर 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर्यटन नगरी के मेला ग्राउंड में आधारशिला रखने को लिए आ रहे है। आयोजन को सफल बनाने के लिए रविवार को खजुराहो के फैसिलिटेशन सेंटर में भाजपा की संभाग स्तरीय बैठक आहूत की गई।
बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कार्यक्रम का वृहद प्रचार-प्रसार करने का आवाहन करते हुए 25 दिसंबर को कार्यक्रम में अधिकाधिक जनसमूह की उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की। बैठक में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, राजनगर विधायक अरविंद पटैरिया, बिजावर विधायक राजेश शुक्ला, छतरपुर विधायक ललिता यादव, पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभागीय प्रभारी चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम सहित पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी औश्र दमोह जिले के अध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक, नगर पालिका, नगर परिषद, जिला पंचायत, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद एवं भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।