दत्तोपंत ठेगड़ी की पुण्यतिथि पर बीएमएस ने दिया सामाजिक समरसता का संदेश
छतरपुर। भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ एवं स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक श्रद्धेय दत्तोपंत ठेगड़ी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा व सामाजिक समरसता पर संगोष्ठी आयोजित कर भारतीय मजदूर संघ जिला इकाई छतरपुर ने सामाजिक समरसता दिवस के रूप में पुण्यतिथि मनाई।
बीएमएस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बुन्देला ने बताया भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक श्रद्धेय दत्तोपंत ठेगड़ी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा व सामाजिक समरसता दिवस के कार्यक्रम में सर्वप्रथम बीएमएस प्रदेश उपाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह चंदेल एवं वरिष्ठ नागरिक कमलेश द्विवेदी द्वारा श्रद्धेय दत्तोपंत ठेगड़ी के चित्र पर फूल माला व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए सादर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित संघ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की एवं ठेगड़ी जी द्वारा राष्ट्र हित, उद्योग हित, श्रमिक हित व समाज सुधार के क्षेत्र में किये गये कार्यों और उनके विचारों को यादकर करते हुए उन्हें आगे ले जाने की अपनी जिम्मेदारी व कर्तव्यों का निर्वाहन करने का दृढ़ संकल्प लिया। इसके बाद सामाजिक समरसता दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में विनोद सैनी पूर्व क्षेत्र अध्यक्ष बिजली कर्मचारी महासंघ ने अपने विचार रखते हुए सामाजिक समरसता की जरूरत व उसके परिणामों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सामाजिक समरसता के बिना व्यक्तित्व निर्माण की नींव नहीं रखी जा सकती। आज उन्ही के व्यक्तित्व व व्यवहार को याद किया जाता है, सभी जाति, वर्गों व वर्णों के प्रति समानता का भाव हमारे व्यवहार में आ जाना ही सामाजिक समरसता है।
कार्यक्रम के दौरान बीएमएस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बुन्देला, जिला उपाध्यक्ष अनिल सेन, वीरेंद्र सिगोट, सह मंत्री धनवंत्री शर्मा, कार्यालय मंत्री अरविंद गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र चतुर्वेदी, एसपी द्विवेदी, नरेंद्र निगम, मोतीलाल रैकवार, जिनेन्द्र जैन, बद्रीप्रसाद चौरसिया, करन सेन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।