विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर हुआ कार्यशाला का आयोजन
छतरपुर। श्री कृष्णा विश्वविद्यालय एवं लीगल एड क्लीनिक के द्वारा विश्वविद्यालय के सभागार में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दधीचि सम्मान से सम्मानित डॉ. संजय कुमार शर्मा और विशिष्ट अतिथि शंकर सोनी, प्रदीप आरजरिया, प्रकाश चंद्र जैन जिला विधिक सहायता प्राधिकरण से विनय सोनी, ओम प्रकाश कुशवाहा एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव विजय सिंह उपस्थित रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के चेयरमैन माननीय डॉ. पुष्पेंद्र सिंह गौतम ने की।
मुख्य वक्ता डॉ. संजय कुमार शर्मा ने कहा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम है जिसके माध्यम से व्यक्ति के जीवन में मानसिक स्वास्थ्य का क्या महत्व हैं, इसके बारे में बताया जाता हैं। जैसा कि हम जानते हैं एक व्यक्ति का मानसिक स्वास्थ्य एक स्वस्थ्य समाज और राष्ट्र को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। आप सभी को अपनी दैनिक दिनचर्या में व्यायाम और योग को विशेष महत्व देना चाहिए जिससे आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्वास्थ्य होगें इसके साथ-साथ उन्होनें मानसिक विक्षिप्तता के बारे में भी विस्तार से बताया।
विशिष्ट अतिथि पैरा लीगल वोलंटियर ओमप्रकाश कुशवाहा ने विधिक सहायता के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि सुरक्षित स्वास्थ्य कार्य वातावरण मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक सुरक्षात्मक कारक के रूप में कार्य कर सकता है। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पहली बार 10 अक्टूबर 1992 को विश्व मानसिक स्वास्थ्य महासंघ द्वारा आयोजित किया गया था जो एक वैश्विक मानसिक स्वास्थ्य संगठन है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. पुष्पेंद्र सिंह गौतम ने अपने वक्तव्य में कहा कि मानसिक रूप से अस्वस्थ्य अथवा मानसिक अशक्ता से ग्रस्त व्यक्ति कलांकित लोग नही हैं। उनके साथ वैसा ही व्यवहार किया जाना चाहिए जैसा अन्य लोगों के साथ करते है। हर सम्भव हमें उनकी सहायता करनी चाहिए जब कोई व्यक्ति मानसिक स्वास्थ्य संकट में हो तो हम उसकी प्रेम से उचित देखभाल कर सकते है उसके साथ बिना किसी पूर्वाग्रह के रहने की कोशिश करें उन्हें एहसास दिलाये कि आप उनकी बात सुनने और उनकी मदद करने के हमेशा उनके साथ हैं। ऐसे मानसिक विक्षिप्तत व्यक्ति की सहायता के लिए हम सदैव तत्पर हैं।
इस कार्यक्रम में विधि विभाग से विवेक प्रताप सिंह, चंद्रदीप सिंह , दिप्ति सेठ, मेधांजलि तिवारी, सपना तिवारी, शालिनी सिंह, पुष्पेंद्र अहिरवार, रीना शर्मा वीरेंद्र पाल और बबीता कुमारी आदि प्राध्यापकगण के साथ छात्र छात्राऐ उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन विधि विभाग के सहायक प्राध्यापक माधव शरण पाठक ने किया एवं आभार फार्मेसी विभाग के सहायक प्राध्यापक दीपेंद्र सिंह बुन्देला ने किया।